बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने राष्ट्रपति और पीएम मोदी के लिए भेजी मुजफ्फरपुर की शाही लीची, चखेंगे स्वाद

By एस पी सिन्हा | Published: June 2, 2019 05:12 AM2019-06-02T05:12:43+5:302019-06-02T05:12:43+5:30

बताया जाता है कि पिछले 14 सालों से नई दिल्ली के माननीयों को शाही लीची भेजने की पंरपरा चली आ रही है. वर्ष 2005 में मुख्यमंत्री बनने के बाद नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर की शाही लीची और भागलपुर के जर्दालु आम हरेक साल भेजना शुरू किया था, जो अब तक कायम है.

Bihar CM Nitish Kumar sends Muzaffarpur Litchi to President Kovind and PM Modi | बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने राष्ट्रपति और पीएम मोदी के लिए भेजी मुजफ्फरपुर की शाही लीची, चखेंगे स्वाद

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। Image Souce: pixabay)

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की प्रसिद्ध शाही लीची को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए आज दिल्ली भेजा है. यह 3 जून को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित एक हजार गणमान्यों के आवास पर पहुंचेगी. दरअसले, बिहार सरकार की ओर से मुजफ्फरपुर की प्रसिद्ध शाही लीची हर साल प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के साथ केन्द्र सरकार के सभी मंत्रियों को भेजी जाती हैं.

बताया जाता है कि पिछले 14 सालों से नई दिल्ली के माननीयों को शाही लीची भेजने की पंरपरा चली आ रही है. वर्ष 2005 में मुख्यमंत्री बनने के बाद नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर की शाही लीची और भागलपुर के जर्दालु आम हरेक साल भेजना शुरू किया था, जो अब तक कायम है. 3 जून को शाही लीची की खेप बिहार भवन से पहुंचाई जाएगी. इसबार भी प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत मोदी कैबिनेट के सभी मंत्रियों और अधिकारियों के लिए एक हजार लीची के पैकेट को भेजी गई है.

शनिवार की शाम विशेष रेफ्रिजेरेटर वैन में लीची के पैकेट को रखकर नई दिल्ली के लिए रवाना किया गया है. प्रशासन की ओर से हरेक साल लीची भेजने वाले आर के केडिया बताते हैं कि इस बार भी शाही लीची के बागानों की देखभाल साल भर पहले से करनी शुरू की गई थी, लेकिन तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस होने और मई माह में बारिश नहीं होने के कारण शाही लीची को न तो सही आकार मिला न ही कलर और मिठास. फिर भी प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के भेजे जाने वाले शाही लीची के लिए जिले के 50 बागानों से लीची मंगवाई गई. 

सर्वे के बाद मंगवाई गई लीची को नई दिल्ली से ग्रेडिंग के लिए आए 25 सदस्यीय एक्सपर्ट दल ने बिना दाग वाले और अच्छी गुणवत्ता वाले फ्रेश लीची का चयन किया. लीची की ग्रेडिंग के बाद प्री कूलिंग कर पैकिंग की गई है. आधे-आधे किलो के चार पैकेट एक बडे पैकेट में भरी गई है. नई दिल्ली के बिहार भवन में शाही लीची की खेप पहुंचने के बाद 3 जून को प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति समेत सभी वीआईपी के यहां लीची पहुंचाई जाएगी. वहीं, बेहतरीन गुणवत्ता वाली लीची की ग्रेडिंग कर दो किलो पैक वाले शाही लीची भेजी गई है.

Web Title: Bihar CM Nitish Kumar sends Muzaffarpur Litchi to President Kovind and PM Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे