11 विधायकों को सौंपी चाबी, सीएम नीतीश कुमार ने आवास का किया उद्घाटन, तल्ख तेवर में सचिव से कहा-''आप जल्दी से काम कराइए, पैसा दे रहे हैं जी?''

By एस पी सिन्हा | Published: October 26, 2022 03:20 PM2022-10-26T15:20:41+5:302022-10-26T15:22:24+5:30

Bihar CM Nitish Kumar inaugurated mla house Key handed over 11 MLAs says You get work done quickly money.....are you here | 11 विधायकों को सौंपी चाबी, सीएम नीतीश कुमार ने आवास का किया उद्घाटन, तल्ख तेवर में सचिव से कहा-''आप जल्दी से काम कराइए, पैसा दे रहे हैं जी?''

कुल 65 विधायकों को यह नवनिर्मित आवास दिया जा रहा है।

Highlightsमुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधायकों के लिए बन रहे आवास में हो रही देरी से चिंतित दिखे। भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि को तल्ख निर्देश दिये। कुल 65 विधायकों को यह नवनिर्मित आवास दिया जा रहा है।

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के विधायकों के लिए नवनिर्मित आवासों का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने बन कर तैयार नये आवासों का निरीक्षण भी किया। साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद 11 विधायकों को अपने हाथों से चाबी सौंपा।

हालांकि, मुख्यमंत्री विधायकों के लिए बन रहे आवास में हो रही देरी से काफी चिंतित दिखे। उनकी नाराजगी मंच पर ही दिख गई और भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि को तल्ख निर्देश दिये। इस दौरान समारोह में किताब देकर भवन निर्माण विभाग के सचिव सम्मानित कर रहे थे तभी नीतीश कुमार ने तल्ख तेवर में कहा,''आप जल्दी से काम कराइए, पैसा.....रहे हैं जी?''

बता दें कि विधायक आवासन योजना के तहत कुल 65 विधायकों को यह नवनिर्मित आवास दिया जा रहा है। इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि भवन का नामांकन किया गया है। जो जिस विधानसभा संख्या से आते हैं, उसको वही मकान मिलेगा। आसान भाषा में कहा जाए तो अगर एक नंबर विधानसभा से जो विधायक है, उनको एक नंबर का मकान मिलेगा।

जिन 11 विधायकों को मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से मकान आवंटित किया। इसमें विधायक राम वृक्ष सदा, इजहारुल हुसैन, ललित नारायण मंडल, शंभूनाथ यादव, राम बली सिंह यादव, रणविजय साहू, हरी शंकर यादव, अरुण सिंह का नाम शामिल है। नवनिर्मित विधायक आवास की चाभी मुख्यमंत्री के हाथों पाकर माननीयों के चेहरे खिल उठे।

उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का तहे दिल से धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री संजय झा, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी सहित कई गणमान्य नेतागण उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग पहले से पुराने मकानों में रह रहे थे, उन्हें भी काफी परेशानी हो रही थी।

इसके साथ ही उनलोगों को अभी भी पुराने आवास खाली करने में काफी मुश्किल हो रही है। लेकिन अब उनलोगों को काफी सुविधा मिलने वाली है। बता दें कि बिहार सरकार ने कई साल पहले विधायक आवास योजना की शुरुआत की थी। लेकिन इस योजना का काम समय पर पूरा नहीं हो सका था। जिसके कारण राज्य के विधायकों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता था।

Web Title: Bihar CM Nitish Kumar inaugurated mla house Key handed over 11 MLAs says You get work done quickly money.....are you here

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे