मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक दिल्ली हुए रवाना, सीट बंटवारे को दे सकते हैं फाइनल रूप

By भाषा | Updated: September 18, 2018 04:20 IST2018-09-18T04:20:11+5:302018-09-18T04:20:11+5:30

मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने नीतीश कुमार के स्वास्थ्य कारणों से अचानक दिल्ली जाने की बात बतायी है।

Bihar CM Nitish kumar in delhi for final decision of seat sharing | मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक दिल्ली हुए रवाना, सीट बंटवारे को दे सकते हैं फाइनल रूप

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक दिल्ली हुए रवाना, सीट बंटवारे को दे सकते हैं फाइनल रूप

पटना, 18 सितंबर:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिना पूर्व घोषित कार्यक्रम के सोमवार को दिल्ली रवाना हो गए। संभावना जतायी जा रही है कि वह अपने उपचार के साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर राजग के अन्य घटक दलों के साथ सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे सकते हैं।

मुख्यमंत्री कार्यालय सूत्रों के मुताबिक नीतीश आज दोपहर नई दिल्ली रवाना हुए और संभवतः अगले कुछ दिनों तक वे वहां रहेंगे। हालांकि सूत्रों ने नीतीश के स्वास्थ्य कारणों से अचानक दिल्ली जाने की बात बतायी लेकिन उनकी पार्टी जदयू के एक वरिष्ठ नेता ने अपना नाम उजागर नहीं किए जाने की शर्त पर बताया कि वे दिल्ली प्रवास के दौरान अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजग के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने के लिए भाजपा के शीर्ष नेताओं से मिल सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि गत रविवार को यहां आयोजित जदयू की राज्य कार्यकारिणी की बैठक के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह के साथ जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आर सी पी सिंह ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा के साथ सीट समझौते का मामला अंतिम चरण में है ।

Web Title: Bihar CM Nitish kumar in delhi for final decision of seat sharing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे