नीतीश कुमार की सियासत यात्रा पर हमला जारी, राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा-अब तक जितनी यात्राएं की, कोई फायदा नहीं, सब बेकार साबित

By एस पी सिन्हा | Published: December 27, 2022 04:19 PM2022-12-27T16:19:14+5:302022-12-27T16:20:40+5:30

राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने नीतीश कुमार के यात्रा सियासत पर जमकर हमला बोलते हुए कह दिया है कि में नीतीश कुमार ने अब तक जितनी यात्राएं की हैं, उसका कोई फायदा नहीं हुआ है।

bihar cm nitish kumar attack journey RJD state president Jagdanand Singh said All trips done so far are no use all proved useless | नीतीश कुमार की सियासत यात्रा पर हमला जारी, राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा-अब तक जितनी यात्राएं की, कोई फायदा नहीं, सब बेकार साबित

उपयोगी साबित होता तो यूं बार-बार बिहार के मुख्यमंत्री को बिहार के विभिन्न जिलों में यात्रा करने की जरूरत नहीं होती।

Highlights17 साल में बिहार में कई यात्राएं कर चुके हैं।मुख्यमंत्री को यात्रा करने की जरूरत नहीं होती।जगदानंद सिंह के बीच पिछले कुछ माह संबंध अच्छे नहीं रहे।

पटनाःबिहार में फिर से यात्रा की सियासत शुरू करने जा रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार न केवल भाजपा हमलावर है, बल्कि अब उनका विरोध अपने महागठबंधन की मुख्य घटक दल राजद ने भी शुरू कर दिया है। राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने नीतीश कुमार के यात्रा सियासत पर जमकर हमला बोलते हुए कह दिया है कि में नीतीश कुमार ने अब तक जितनी यात्राएं की हैं, उसका कोई फायदा नहीं हुआ है।

यह सब बेकार साबित हुआ है। मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान जगदानंद सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार इससे पहले भी 17 साल में बिहार में कई यात्राएं कर चुके हैं, लेकिन उनमें से कोई यात्रा उपयोगी साबित नहीं हुआ। अगर उपयोगी साबित होता तो यूं बार-बार बिहार के मुख्यमंत्री को बिहार के विभिन्न जिलों में यात्रा करने की जरूरत नहीं होती।

ऐसे में स्पष्ट है कि जो भी यात्राएं उन्होंने निकाली, वह सफल नहीं रही। उन्होंने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा बिहार में आप सरकार में है। पूरा बिहार उनका कार्यक्षेत्र रहा है और अपने कार्यक्षेत्र में लोगों की समस्याएं जानने के लिए जाना और उसे दूर करना बहुत पवित्र काम है।

इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि जो भी यात्राएं उन्होंने की, उसका फायदा भले ही नहीं हुआ हो, लेकिन अब स्थिति बदल गई है। इस बार नीतीश कुमार जो यात्रा निकालनेवाले हैं, उसका फायदा निश्चित रूप से बिहार को मिलेगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बीच पिछले कुछ माह संबंध अच्छे नहीं रहे।

जिस तरह से मुख्यमंत्री के कहने पर जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह को मंत्री पद से हटाया गया, उसको लेकर जगदानंद सिंह कई दिनों तक नाराज रहे। अब एकबार फिर उन्होंने नीतीश कुमार के यात्रा के औचित्य पर सवाल खड़ा कर सियासत को गर्मा दी है। बता दें कि नीतीश कुमार अबतक करीब 15-16 यात्रा कर चुके हैं। अब एकबार फिर से यात्रा की सियासत शुरू कर जनता का नब्ज टटोलना चाहते हैं।

Web Title: bihar cm nitish kumar attack journey RJD state president Jagdanand Singh said All trips done so far are no use all proved useless

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे