बिहारः 11 मार्च को कटेगा लालू परिवार के लिए जेल का टिकट?, भाजपा प्रवक्ता अजय आलोक का दावा

By एस पी सिन्हा | Updated: March 4, 2025 15:09 IST2025-03-04T15:08:15+5:302025-03-04T15:09:08+5:30

बिहार की राजनीति का दुर्भाग्य है कि ऐसा विपक्ष का नेता मिला है, जिसका ऊपर का माला खाली है। जिसका ग्रे मैटर है ही नहीं।

Bihar claims BJP spokesperson Ajay Alok Will Lalu family get jail ticket on March 11 | बिहारः 11 मार्च को कटेगा लालू परिवार के लिए जेल का टिकट?, भाजपा प्रवक्ता अजय आलोक का दावा

file photo

Highlightsये सब (लालू परिवार) जेल जाएंगे, 11 मार्च को पहला टिकट कटेगा। हम कुंभ के मामले में कोई झूठ नहीं बोल रहे हैं।सारे सेक्युलर लोग अब रमजान के पावन महीने में दिखाई देंगे।

पटनाःबिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नेताओं के बीच वार पलटवार का दौर जारी है। इसी क्रम में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने मंगलवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की राजनीति का दुर्भाग्य है कि ऐसा विपक्ष का नेता मिला है, जिसका ऊपर का माला खाली है। जिसका ग्रे मैटर है ही नहीं।

अजय आलोक ने कहा कि अभी तो ये सब (लालू परिवार) जेल जाएंगे, 11 मार्च को पहला टिकट कटेगा। अजय आलोक ने कहा कि ये जेल जाएंगे तो उन्होंने जो अपने लिए पैसे कमाए हैं वो सब जनता के सामने आ जाएगा। उन्होंने कहा कि हम कुंभ के मामले में कोई झूठ नहीं बोल रहे हैं। पूरा देश देख रहा है।

पांच हजार कैमरे लगे हुए थे और करोड़ों लोगों ने डुबकी लगाई थी, फिर क्यों झूठ बोल रहे हैं कि कितनी लाशें लखनऊ चली गई? झूठ फैलाया जा रहा है क्योंकि इनका मकसद था कि जितनी भ्रांतियां फैलाई जा सकें वो फैलाओ। उन्होंने कहा कि सारे सेक्युलर लोग अब रमजान के पावन महीने में दिखाई देंगे।

हम मुसलमानों के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन हम कह रहे हैं कि ये सेक्युलर लोग जो अर्बन नक्सल वाले हैं जो कुंभ नहाने नहीं गए वो इफ्तार खाने जाएंगे। अजय आलोक ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'राहुल गांधी और बिहार के विपक्ष के नेता सब बराबर हैं। चोर-चोर मौसेरे भाई हैं सब। राबड़ी देवी के लिए तो मैं यही कहूंगा कि लिख लोढ़ा पढ़ पत्थर हैं। उनके पास तो सामान्य ज्ञान भी नहीं है। मुझे तो ये नहीं समझ में आता है कि वह राज्य कैसे चला रही थी?

Web Title: Bihar claims BJP spokesperson Ajay Alok Will Lalu family get jail ticket on March 11

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे