Bihar Chief Secretary Amir Subhani: आमिर सुबहानी ने लिया वीआरएस, बनाए जा सकते हैं बीपीएससी अध्यक्ष, कौन बनेगा मुख्य सचिव

By एस पी सिन्हा | Published: March 2, 2024 03:22 PM2024-03-02T15:22:38+5:302024-03-02T15:23:15+5:30

Bihar Chief Secretary Amir Subhani News: आमिर सुबहानी बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) अथवा बिहार राज्य विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं।

Bihar Chief Secretary Amir Subhani took VRS Can be made chairman of BPSC Bihar State Electricity Regulatory Commission | Bihar Chief Secretary Amir Subhani: आमिर सुबहानी ने लिया वीआरएस, बनाए जा सकते हैं बीपीएससी अध्यक्ष, कौन बनेगा मुख्य सचिव

file photo

Highlightsआईएएस ब्रजेश मेहरोत्रा को बिहार के मुख्य सचिव की जिम्मेवारी सौंपी जाएगी।आईएएस चैतन्य प्रसाद को विकास आयुक्त बनाने तैयारी चल रही है। ब्रजेश मेहरोत्रा अगस्त 2024 में रिटायर होने वाले हैं।

Bihar Chief Secretary Amir Subhani News: बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने वीआरएस ले लिया है! दरअसल, आमिर सुबहानी आगामी 30 अप्रैल को रिटायर हो रहे हैं। सूत्रों के अनुसार उन्हें एक्सटेंशन नहीं मिला है, इसलिए उन्होंने वीआरएस ले लिया है। सूत्रों की मानें तो उनके वीआरएस पर शनिवार को नीतीश सरकार ने फैसला लेते हुए मंजूर कर लिया है। हालांकि इसको लेकर अभी तक आमिर सुबहानी की ओर से कुछ भी नहीं कहा जा रहा है। माना जा रहा है कि वीआरएस लेने के बाद अब आमिर सुबहानी बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) अथवा बिहार राज्य विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं। इस बीच चर्चा है आईएएस ब्रजेश मेहरोत्रा को बिहार के मुख्य सचिव की जिम्मेवारी सौंपी जाएगी।

जबकि आईएएस चैतन्य प्रसाद को विकास आयुक्त बनाने तैयारी चल रही है। ब्रजेश मेहरोत्रा का भी कम दिनों का ही कार्यकाल रहेगा। ब्रजेश मेहरोत्रा अगस्त 2024 में रिटायर होने वाले हैं। जबकि चैतन्य प्रसाद जुलाई 2025 में रिटायर होने वाले हैं। बता दें कि ब्रजेश मेहरोत्रा से पहले मुख्य सचिव की रेस में सबसे आगे विवेक कुमार सिंह थे।

लेकिन, सरकार ने विवेक कुमार सिंह को वीआरएस दिलाकर रेरा का अध्यक्ष बना दिया। वहीं शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को भी बिहार सरकार ने रिलीज कर दिया है। नीतीश सरकार ने अब केके पाठक को केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर भेजने का फैसला किया है। केके पाठक ने खुद केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने को लेकर बिहार सरकार को चिट्ठी लिखी थी। इस पर बिहार सरकार ने मंजूरी दे दी है।

उल्लेखनीय है कि अभी तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से बिहार के मुख्य सचिव को एक्सटेंशन दिया जाता रहा है। इससे पहले अंजनी कुमार सिंह, दीपक कुमार और त्रिपुरारी शरण दोनों को एक्सटेंशन मिला था। लेकिन आमिर सुबहानी के साथ ऐसा नहीं हो रहा है। सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री को आमिर सुबहानी से कोई समस्या नहीं है। वह हमेशा उनका सपोर्ट करते रहे हैं। लेकिन एनडीए सरकार में भाजपा नहीं चाहती है कि आमिर को एक्सटेंशन मिले।

Web Title: Bihar Chief Secretary Amir Subhani took VRS Can be made chairman of BPSC Bihar State Electricity Regulatory Commission

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे