अलकायदा के नाम से बिहार के मुख्यमंत्री कार्यालय को उड़ाने की धमकी मिली, मचा हड़कंप

By एस पी सिन्हा | Updated: August 4, 2024 17:56 IST2024-08-04T17:53:58+5:302024-08-04T17:56:34+5:30

बिहार में मुख्यमंत्री कार्यालय को अलकायदा के द्वारा उड़ा देने की धमकी दिए जाने की खबर से पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। मुख्यमंत्री कार्यालय को उड़ाने की धमकी अलकायदा नाम के एक ग्रुप से सीएमओ ऑफिस को ई-मेल आया है।

Bihar Chief Minister's office received Bomb Threat in the name of Al Qaeda created panic | अलकायदा के नाम से बिहार के मुख्यमंत्री कार्यालय को उड़ाने की धमकी मिली, मचा हड़कंप

(file photo)

Highlightsअलकायदा के नाम से बिहार के मुख्यमंत्री कार्यालय को उड़ाने की धमकी मिलीखबर से पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गयाअलकायदा नाम के एक ग्रुप से सीएमओ ऑफिस को ई-मेल आया है

पटना: बिहार में मुख्यमंत्री कार्यालय को अलकायदा के द्वारा उड़ा देने की धमकी दिए जाने की खबर से पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। दरअसल, मुख्यमंत्री कार्यालय को उड़ाने की धमकी अलकायदा नाम के एक ग्रुप से सीएमओ ऑफिस को ई-मेल आया है। धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद एटीएस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इस मामले में पुलिस ने मेल करने वाले के खिलाफ सचिवालय थाने में केस दर्ज कराया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। 

पुलिस के अनुसार, सीएमओ के मेल आईडी पर अलकायदा संगठन के नाम से मेल भेजा गया था। इसमें धमकी दी गई थी कि बिहार की स्पेशल पुलिस भी उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती है। इसे हल्के में लेने की कोशिश न करें। धमकी के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। 16 जुलाई को धमकी भरा ई-मेल आया था। इसमें मुख्यमंत्री कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। 

इस मामले में सचिवालय थाना में 2 अगस्त को सचिवालय थाना के थानेदार संजीव कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है  मामले की जांच में पुलिस जुटी है। बदमाशों ने एसीएचडब्लू700@ जीमेल.काम आईडी से मेल भेजा था। पुलिस संबंधित मेल आईडी के बारे में पता लगा रही है। अज्ञात के खिलाफ बीएनएस 2023 की धारा 351 (4), (3) और 66 (एफ) आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

Web Title: Bihar Chief Minister's office received Bomb Threat in the name of Al Qaeda created panic

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे