बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने की निभाएंगे मात्र औपचारिकता

By एस पी सिन्हा | Updated: October 26, 2023 15:29 IST2023-10-26T15:26:25+5:302023-10-26T15:29:19+5:30

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों की परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।

Bihar Chief Minister Nitish Kumar will only perform the formality of giving appointment letters to teachers | बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने की निभाएंगे मात्र औपचारिकता

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने की निभाएंगे मात्र औपचारिकता

Highlightsआयोग के द्वारा नियुक्ति एक लाख 20 हजार 336 शिक्षकों में से मात्र 5 हजार शिक्षकों को ही दिए जाएंगे नियुक्ति पत्रशिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण के लिए गांधी मैदान में 2 नवंबर को होगा भव्य कार्यक्रम आयोजित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में गांधी मैदान में बांटे जाएंगे नियुक्ति पत्र

पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीपीएससी के द्वारा नियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने की मात्र औपचारिकता निभाएंगे। आयोग के द्वारा नियुक्ति एक लाख 20 हजार 336 शिक्षकों में से मात्र 5 हजार शिक्षकों को ही गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र देंगे। हालांकि पूर्व से सरकार की तैयारी थी कि सफल उम्मीदवारों को गांधी मैदान में 2 नवंबर को एक भव्य कार्यक्रम आयोजित करके सभी नियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। लेकिन अब कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव हो गया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों की परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। शिक्षा विभाग ने पत्र निर्गत कर स्पष्ट कर दिया है कि अब गांधी मैदान में दो नवंबर को लगभग 25000 शिक्षकों को बुलाकर उनके बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिया है। 

25 हजार 300 स्कूलों को नियुक्ति पत्र 2 नवंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में गांधी मैदान में बांटे जाएंगे। इस तरह से पूरे राज्य में 2 नवंबर को एक साथ 1.20 लाख से अधिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा। केके पाठक ने सभी जिलाधिकारियों को जानकारी दी है कि गांधी मैदान, पटना में दो नवंबर को आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करीब 5000 अभ्यर्थियों को, तो 20 हजार को मंत्री गण नियुक्ति पत्र देंगे। इस कार्यक्रम में हर जिले से अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा। 

शिक्षा विभाग की ओर से यह भी आदेश जारी किया गया है कि माध्यमिक और उच्च विद्यालयों के लिए चयनित नवनियुक्त शिक्षकों को प्रारंभिक विद्यालयों में ग्रामीण क्षेत्र के वैसे स्कूलों के साथ टैग किया जाए, जहां अभी शिक्षकों की कमी है। 2 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में दोपहर 3 बजे नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह में 5000 शिक्षकों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और अन्य मंत्री तदर्थ नियुक्ति पत्र बांटेंगे। 

गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र बांटने के लिए आयोजित समारोह में शामिल होने के लिए 25 हजार शिक्षकों को विभिन्न जिलों से लाने के लिए 703 बसों का प्रबंध किया गया है। इसका प्रबंध जिला प्रशासन की ओर से किया जाएगा। शिक्षकों को बसों के काफिले के रूप में पुलिस की सुरक्षा के बीच गांधी मैदान में लाया जाएगा।

Web Title: Bihar Chief Minister Nitish Kumar will only perform the formality of giving appointment letters to teachers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे