बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन, भाजपा ने साधा निशाना

By एस पी सिन्हा | Updated: August 28, 2023 15:49 IST2023-08-28T15:47:37+5:302023-08-28T15:49:46+5:30

भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि जब बाबा बागेश्वर धाम पटना आए थे और सीट बेल्ट नहीं लगाया था तो उन पर फाइन कर दिया गया था।

Bihar Chief Minister Nitish Kumar violates traffic rules, BJP targets | बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन, भाजपा ने साधा निशाना

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन, भाजपा ने साधा निशाना

Highlightsबीजेपी का आरोप- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिना सीट बेल्ट के ही पटना की सड़कों पर घूमते नजर आएगंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ पटना के कई घाटों का निरीक्षण कियाभाजपा ने कहा कि जब बाबा बागेश्वर धाम पटना आए थे और सीट बेल्ट नहीं लगाया था तो उन पर फाइन किया गया था

पटना: बिहार की राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किए जाने का मामला सामने आने के बाद भाजपा हमलावर हो गई है। दरअसल, ट्रैफिक नियमों से बेखबर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिना सीट बेल्ट के ही पटना की सड़कों पर घूमते रहे। गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ पटना के कई घाटों का निरीक्षण किया और निर्देश भी दिये। इसको लेकर भाजपा ने निशाना साधा है। 

भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि जब बाबा बागेश्वर धाम पटना आए थे और सीट बेल्ट नहीं लगाया था तो उन पर फाइन कर दिया गया था। अब मुख्यमंत्री ही बिना सीट बेल्ट लगाए घूम रहे हैं। आखिर कैमरा की नजर क्यों नहीं पड़ रही है? क्यों नहीं फाइन किया जा रहा है? उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को भी यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए। इससे अच्छा संदेश जाता है। पटना में इन दिनों 2000 से अधिक कैमरा यातायात नियम को तोड़ने वालों के खिलाफ फाइन कर रहा है। 

उन्होंने तंज कसा कि ऐसा तो नहीं कि कैमरा जिसको चाहता है उसको फाइन करता है, जिसको नहीं चाहता है उसको फाइन नहीं लगाता है। बता दें पिछले कुछ दिनों से ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए हर कदम उठाए जा रहे हैं। हर चौक चौराहों पर कैमरों की नजर है। एक तरह से अभियान चल रहा है। अगर आपने ट्रैफिक नियम तोड़े तो सीधे फोन पर चालान पहुंच जाएगा।

Web Title: Bihar Chief Minister Nitish Kumar violates traffic rules, BJP targets

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे