बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक गए दिल्ली, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार हुआ गर्म

By एस पी सिन्हा | Updated: September 29, 2024 14:09 IST2024-09-29T14:08:52+5:302024-09-29T14:09:23+5:30

पटना: बता दें कि शनिवार को जेपी नड्डा पटना आए हुए और काफी देर तक पटना में रहे बावजूद इसके इस दौरान उनकी मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं हुई।

Bihar Chief Minister Nitish Kumar suddenly went to Delhi speculations heated up in the political corridors | बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक गए दिल्ली, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार हुआ गर्म

बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक गए दिल्ली, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार हुआ गर्म

पटना: बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को अचानक दिल्ली रवाना हो गए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस दौरे को लेकर राज्य के सियासी गलियारे में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अचानक यह दौरा उस वक्त हुआ जब कल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का बिहार आगमन हुआ और पार्टी और संगठन के नेताओं के साथ अहम बैठक हुई।

इस बैठक में कुछेक नेताओं को निर्देश भी दिए गए। ऐसे में अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली यात्रा को लेकर सियासी हलचल काफी तेज हो गई है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अचानक दिल्ली दौरा कई सवाल खड़े कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो दिल्ली में नीतीश कुमार के कई राजनीतिक हस्ती से मुलाकात होने की संभावना है। बता दें कि शनिवार को जेपी नड्डा पटना आए हुए और काफी देर तक पटना में रहे बावजूद इसके इस दौरान उनकी मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं हुई। अब अगले ही दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी दिल्ली रवाना हो गए।

सूत्रों की मानें तो हाल के दिनों में जदयू और भाजपा के बीच शिकायत दर शिकायत से नाराजगी बढ़ती है। हाल के दिनों में देखें तो जनता जदयू और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के बीच या तो तालमेल का अभाव है या फिर यह महज संयोग हो सकता है।

मगर देखा जाए तो इधर ऐसे कई कार्यक्रम हुए, जिनमें भाजपा और जदयू मंत्रियों के बीच तालमेल का अभाव दिखा। आगामी विधानसभा चुनाव के इस कगार पर दोनों दलों के नेताओं के दिल नहीं मिलने को लेकर राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर चर्चा इस बात को लेकर तेज हो गई है कि कहीं कुछ अलग खिचड़ी तो नहीं पक रही है।

हालांकि कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निजी कारणों से दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं। चर्चा है कि वे रुटीन चेकअप के लिए दिल्ली गए हैं। हालांकि, ये अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है।

Web Title: Bihar Chief Minister Nitish Kumar suddenly went to Delhi speculations heated up in the political corridors

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे