बिहार: CM नीतीश कुमार ने की ललन सिंह से मुलाकात, 24 अप्रैल को मधुबनी आने वाले है पीएम मोदी 

By एस पी सिन्हा | Updated: April 20, 2025 14:54 IST2025-04-20T14:53:21+5:302025-04-20T14:54:16+5:30

Bihar:  जयनगर से पटना के बीच नमो भारत रैपिड रेल चलेगी जिसे पीएम मोदी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

Bihar Chief Minister Nitish Kumar met Lalan Singh Prime Minister Narendra Modi is going to visit Madhubani on 24 April | बिहार: CM नीतीश कुमार ने की ललन सिंह से मुलाकात, 24 अप्रैल को मधुबनी आने वाले है पीएम मोदी 

बिहार: CM नीतीश कुमार ने की ललन सिंह से मुलाकात, 24 अप्रैल को मधुबनी आने वाले है पीएम मोदी 

 

Bihar:  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को सुबह-सुबह केंद्रीय मंत्री ललन सिंह से मिलने पटना स्थित उनके आवास पर पहुंच गए। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच करीब 15 मिनट तक बातचीत हुई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अचानक से ललन सिंह के घर जाना अब सियासी चर्चा का विषय है। उनका ललन सिंह के यहां जाना ऐसे समय में हुआ जब इसी सप्ताह पीएम मोदी का बिहार दौरा होने वाला है।

ऐसे में नीतीश कुमार और ललन सिंह की मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मधुबनी आगमन ‘पंचायती राज दिवस’ समारोह में भाग लेने को ले कर हो रहा है। मोदी कैबिनेट में ललन सिंह पंचायती राज मंत्री हैं। 

ऐसे में ‘पंचायती राज दिवस’ पर पीएम मोदी का बिहार दौरा पूरी तरह सफल हो, इसकी बड़ी जिम्मेदारी ललन सिंह के ऊपर है। यह कार्यक्रम सीधा उनके विभाग पंचायती राज से जुड़ा है। ललन सिंह रैली को सफल बनाने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं। वे मधुबनी के साथ ही आसपास के करीब 10 जिलों में लगातार सक्रिय हैं, जिससे रैली में रिकॉर्ड भीड़ जुटे। बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना हैं।

ऐसे में पीएम मोदी के इस दौरे को चुनावी शंखनाद के रूप में भी माना जा रहा है। मधुबनी की सभा से बिहार एनडीए की एकजुटता दिखाने के लिए मंच पर सभी दलों के शीर्ष नेताओं के मौजूदगी के साथ ही रैली में भारी भीड़ जुटाकर ताकत का अहसास कराना भी अहम है। माना जा रहा है कि सीएम नीतीश और ललन सिंह के बीच इन्हीं मुद्दों पर चर्चा हुई है।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को मधुबनी दौरे में बिहार के लिए कई बड़ी घोषनाएं करेंगे। वहीं रेलवे से जुड़ी कई योजनाओं की शुरुआत भी होगी, जिसमें नई ट्रेनों के परिचालन भी शामिल हैं। रेलवे सूत्रों के पीएम मोदी के ऐलान के बाद सहरसा से सुपौल, पिपरा होते हुए एक नई एक्सप्रेस ट्रेन भी चलाई जाएगी।

इसके अलावा वो सहरसा से मुंबई के बीच अमृत भारत ट्रेन को भी वर्चुअल तरीके से हरी झंडी दिखाएंगे। वहीं बिहार के लोग भी अब वंदे मेट्रो ट्रेन से सफर का आनंद ले सकेंगे। जयनगर से पटना के बीच नमो भारत रैपिड रेल चलेगी जिसे पीएम मोदी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

वहीं, सूत्रों की मानें तो वक्फ बिल के विरोध में जदयू के भीतर मचे घमासान को लेकर मुख्यमंत्री चिंतित हैं और यही वजह है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक पार्टी नेताओं से मिलने पहुंच जा रहे हैं।

Web Title: Bihar Chief Minister Nitish Kumar met Lalan Singh Prime Minister Narendra Modi is going to visit Madhubani on 24 April

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे