Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फिर दी सफाई, कहा-भाजपा के साथ उनके संबंध बहुत पुराने हैं
By एस पी सिन्हा | Updated: January 6, 2025 17:07 IST2025-01-06T17:07:43+5:302025-01-06T17:07:43+5:30
नीतीश कुमार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से हमेशा मिले समर्थन को याद किया और राजद-कांग्रेस गठबंधन के साथ अपने दो अल्पकालिक गठबंधनों को एक ‘‘गलती’’ करार दिया।

Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फिर दी सफाई, कहा-भाजपा के साथ उनके संबंध बहुत पुराने हैं
पटना: बिहार में प्रगति यात्रा पर निकले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को वैशाली पहुंचे, जहां उन्होंने करोड़ों रुपए की योजनाओं की सौगात दी। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने राज्य में चल रहे सियासी कयासों पर दो टूक जवाब देते हुए कहा कि इससे उन्हें कोई लेना देना नहीं है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू यादव के ऑफर को ठुकराते हुए एक बार फिर से एनडीए में ही रहने की बात दोहराई। उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ उनके संबंध बहुत पुराने हैं। नीतीश कुमार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से हमेशा मिले समर्थन को याद किया और राजद-कांग्रेस गठबंधन के साथ अपने दो अल्पकालिक गठबंधनों को एक ‘‘गलती’’ करार दिया।
उन्होंने कहा कि यह आदरणीय अटल जी ही थे, जिन्होंने मुझे केंद्रीय मंत्री बनाया। वह मुझ पर बहुत स्नेह बरसाते थे। मुझे अपने प्रस्तावों को मंजूरी दिलाने में कभी कोई कठिनाई नहीं हुई। नीतीश कुमार ने कहा कि जब राजग ने 2005 में बिहार में पहली बार विधानसभा चुनाव जीता था, तो वाजपेयी की इच्छा थी कि मैं मुख्यमंत्री बनूं। उन्होंने कहा कि तो, मुझे क्यों नहीं भाजपा के साथ रहना चाहिए? मेरी पार्टी के लोगों ने एक-दो बार गलती की। मैंने दोनों बार इसे सुधारा।
वहीं, लालू यादव पर निशाना साधते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 से पहले बिहार की स्थिति बहुत खराब थी। जब बिहार के लोगों ने हमें काम करने का मौका दिया, तो राज्य की स्थिति बदल गई। हमने दो बार गलती से इधर-उधर का रास्ता चुना। लेकिन अब हम हमेशा साथ रहेंगे और बिहार के साथ-साथ देश का विकास करेंगे। उल्लेखनीय है कि बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होने वाला है। ऐसे में चुनाव को लेकर हर दल अभी से तैयारियों में जुट गई हैं।
इसी बीच नीतीश कुमार के फिर से पलटी मारने की चर्चाओं के कारण बिहार में एक बार फिर से सियासी सरगर्मी बढ़ गई थी। लेकिन, नीतीश कुमार के द्वारा बार-बार दी जा रही सफाई के बादल आशंकाओं के बादल अब छंटते नजर आ रहे हैं। नीतीश कुमार ने तीन दिन में तीन बार सफाई दे चुके हैं। बावजूद इसके लोग अभी भी लोग नीतीश कुमार के अगले कदम को लेकर सशंकित दिख रहे हैं।