बिहार में अब मकान और गाड़ी रखने वाले के लिए भी तय हुआ कोड, जानें पूरी डिटेल

By एस पी सिन्हा | Updated: April 9, 2023 15:08 IST2023-04-09T15:05:06+5:302023-04-09T15:08:38+5:30

बिहार में जाति आधारित जनगणना के लिए तैयार किए गए कोड के बाद अब राज्य के अंदर आवास और मोटरसाइकिल रखने वाले लोगों के लिए भी अलग कोड बनाया गया है।

Bihar cast census Now there will be a code for house and vehicle owner also, know details | बिहार में अब मकान और गाड़ी रखने वाले के लिए भी तय हुआ कोड, जानें पूरी डिटेल

बिहार में अब मकान और गाड़ी रखने वाले के लिए भी तय हुआ कोड (प्रतिकात्मक तस्वीर)

पटना: बिहार में जारी जाति आधारित जनगणना को लेकर तैयार किए जा रहे कोड में राज्य के अंदर आवास और मोटरसाइकिल रखने वाले लोगों के लिए भी कोड तैयार किया गया है। इसके मुताबिक जिस परिवार के पास घर नहीं है या रहने को कोई स्थाई जगह निर्धारित नहीं हो ऐसे परिवार को आवासहीन की श्रेणी में रखा जाएगा।

इसके लिए जातिगत जनगणना में कोड 5 तय किया गया है। बताया जाता है कि जाति आधारित गणना के माध्यम से राज्य सरकार लोगों के रहन-सहन की स्थिति भी पता करेगी। राज्य सरकार के तरफ से आवासहीन और बेघर रहने वाले परिवारों की जानकारी इकट्ठा की जाएगी। इसके अलावा बिहार के कितने घरों में मोटर वाहन और अन्य सुविधाएं हैं, इसकी भी जानकारी ली जाएगी। 

इसके साथ ही फुटपाथ पर, स्टेशन या धार्मिक स्थलों पर प्लास्टिक आदि टांग कर रहनेवाले लोग भी बेघर परिवार की श्रेणी में आयेंगे। ऐसे लोग वासहीन की श्रेणी में शामिल होंगे। वहीं, जातिगणना में लोगों के पक्के मकान, खपरैल, झोंपड़ी को लेकर भी कोड निर्धारित किया है। पक्के मकान के अधीन वैसे मकानों को रखा गया है, जो ईंट, पत्थर, सीमेंट, कंक्रीट आदि से बनायी गयी हो। 

साथ ही परिवारों के सर्वे के दौरान मकान में रसोईघर व शौचालय छोड़कर आवासीय व घरेलू उपयोग के लिए कमरे की संख्या अंकित होगी। इसके लिए कोड एक व दो रखा गया है। खपरैल/टीन वाले छत की श्रेणी में मकान की छत लोहे की शीट, एस्बेस्टस की शीट, पकाये गये खपड़े, टीन की छत, लोहे की ट्रस या ग्रील पर लगायी गयी शीट आदि के मकान को इस श्रेणी में रखा गया है। 

इसके अलावा झोंपड़ी की श्रेणी में घर में उसका छत घास, पुआल, बांस, लकड़ी, मिट्टी आदि से तैयार घर आयेगा। मकानों की गिनती को लेकर राज्य सरकार की तरफ से जो कोड तय किया गया है उसके मुताबिक पक्का मकान दो या दो से अधिक कमरा के लिए 01, पक्का मकान एक कमरा 02, खपरैल/टीन छत- 03, झोंपड़ी - 04 और आवासहीन को कोड 05 दिया गया है।

Web Title: Bihar cast census Now there will be a code for house and vehicle owner also, know details

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे