बिहारः सीएम नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में ईद के दिन बम विस्फोट, सकते में लोग, लागू है धारा 144, जानिए पूरा मामला

By एस पी सिन्हा | Updated: April 22, 2023 18:24 IST2023-04-22T18:20:50+5:302023-04-22T18:24:35+5:30

बिहारः पहाड़पुरा इलाके में एक घर में विस्फोट होने की घटना ने सनसनी फैला दी। इस विस्फोट में दो लोगों के घायल होने की खबर है। पुलिस के आला अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया।

Bihar Bomb blast in CM Nitish Kumar home district Nalanda day Eid Section 144 applicable Bihar Sharif | बिहारः सीएम नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में ईद के दिन बम विस्फोट, सकते में लोग, लागू है धारा 144, जानिए पूरा मामला

nitish kumar

Highlightsबम बनाने के दौरान धमाका हुआ है।पुलिस ने इस बात से इनकार किया है।मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे इलाके को अपने घेरे में ले लिया।

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में रामनवमी के मौके पर हुई हिंसा की घटना के बाद अभी दहशत का माहौल समाप्त भी नही हुआ था कि ईद को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एक धमाके ने लोगों ने होश उड़ा दिए। यह घटना तब घट गई, जब बिहारशरीफ में ईद के मौके पर भी धारा 144 को लागू था।

इसके बावजूद पहाड़पुरा इलाके में एक घर में विस्फोट होने की घटना ने सनसनी फैला दी। इस विस्फोट में दो लोगों के घायल होने की खबर है। इस घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और धमाके के कारणों का पता लगाया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि बम बनाने के दौरान धमाका हुआ है हालांकि पुलिस ने इस बात से इनकार किया है।

बताया जा रहा है कि बिहार थाना क्षेत्र पहाड़पुर मोहल्ले में हर दिन की तरह शनिवार को भी लोग अपने काम धंधे में लगे थे, तभी जोरदार धमाके की आवाज सुनकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे इलाके को अपने घेरे में ले लिया।

मौके पर एसपी अशोक मिश्रा, डीएम शशांक शुभंकर और पुलिस के अन्य अधिकारी पहुंचे और लोगों से घटना की जानकारी ली। घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि गुमटी के बगल के झोपड़ी में कुछ लोग बैठे हुए थे। तभी अंदर से सफेद धुआं निकला और तेज धमाका हुआ। घटनास्थल पर खून के छींटे भी दिखाई दिए हैं।

जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि धमाके में कुछ लोग जख्मी भी हुए हैं। पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। डीएम शशांक शुभंकर ने बताया कि प्रथम दृष्टया किसी तरह के विस्फोट का मामला प्रतीत नहीं हो रहा है। लेकिन पूरी जांच के लिए पटना के एफएसएल की टीम बुलाई गई है।

फिलहाल एहतियात के तौर पर सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है। लोगों से अफवाहों से बचने की अपील की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि धमाका हुआ है। झोपड़ी के अंदर टीन के डिब्बे मिले हैं। संभावना यह भी जताई जा रही है कि बम बनाने के दौरान ब्लास्ट हुआ हो।

बता दें कि रामनवमी के बाद बिहारशरीफ में व्यापक तौर पर दंगा देखने को मिला था। उसके बाद से ही इस संवेदनशील इलाके में पुलिस की सख्त पहरेदारी है। वहीं ईद को देखते हुए इसे और ज्यादा सख्त किया गया है। बावजूद इसके इस तरह के धमाके ने पुलिस के होश उड़ा दिए।

Web Title: Bihar Bomb blast in CM Nitish Kumar home district Nalanda day Eid Section 144 applicable Bihar Sharif

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे