बिहारः सत्ता में लालू प्रसाद की एंट्री का असर दिखने लगा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने राजद प्रमुख पर कसा तंज, सुशासन को खत्म करने की कोशिश

By एस पी सिन्हा | Published: May 1, 2023 05:10 PM2023-05-01T17:10:32+5:302023-05-01T17:11:44+5:30

बिहारः सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में जब लालू का जलवा चलेगा तो बाहुबली, बालू माफिया, शराब माफिया, अपराधी दिखेंगे, इसमें कोई नई बात नहीं है।

Bihar BJP state president Samrat Chaudhary taunts RJD chief effect Lalu Prasad entry power is visible trying to end good governance | बिहारः सत्ता में लालू प्रसाद की एंट्री का असर दिखने लगा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने राजद प्रमुख पर कसा तंज, सुशासन को खत्म करने की कोशिश

नीतीश कुमार डमी मुख्यमंत्री हो गए हैं और सरकार में सुपर सीएम लालू प्रसाद की एंट्री हो गई है।

Highlightsलालू यादव के समर्थन से जो सरकार चलेगी, वह माफिया की सरकार होगी।अपराधियों की बदौलत कोई भी सरकार नहीं चल सकती है। नीतीश कुमार डमी मुख्यमंत्री हो गए हैं और सरकार में सुपर सीएम लालू प्रसाद की एंट्री हो गई है।

पटनाः पूर्व सांसद व बाहुबली नेता आनंद मोहन की रिहाई को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने एक बार फिर लालू-नीतीश पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बिहार की सत्ता में लालू प्रसाद की एंट्री का असर दिखने लगा है। पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई भी उसी का नतीजा है।

नीतीश कुमारबिहार में गुंडों की सरकार बनाना चाहते हैं। राज्य में सुशासन को खत्म करने की कोशिश की जा रही है।सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में जब लालू का जलवा चलेगा तो बाहुबली, बालू माफिया, शराब माफिया, अपराधी दिखेंगे, इसमें कोई नई बात नहीं है। इस बात को सभी लोग जान रहे हैं कि लालू के समर्थन से जो सरकार चलेगी, वह माफिया की सरकार होगी।

उन्होंने कहा कि अपराधियों की बदौलत कोई भी सरकार नहीं चल सकती है। किसी भी कीमत पर एक भी अपराधी जेल से नहीं छूटना चाहिए। अपराध और अपराधियों का भाजपा हमेशा से खिलाफत करती रही है, इसपर किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जा सकता है। नीतीश कुमार डमी मुख्यमंत्री हो गए हैं और सरकार में सुपर सीएम लालू प्रसाद की एंट्री हो गई है।

ऐसे में अपराधी समीकरण, एमवाई समीकरण समेत अन्य तरह के समीकरण बनाएं जाएंगे। बिहार की राजनीति में जब लालू की एंट्री हो गई है तो नीतीश कुमार का कोई औचित्य नहीं रह गया है। वहीं नीतीश के नालंदा से लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा पर सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार ये सब माया जाल बुनते रहते हैं लेकिन वे कुछ भी कर लें, उनका खाता नहीं खुलने वाला है।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को बिहार की जनता ने लंबे समय तक मुख्यमंत्री बनाकर रखा, लेकिन 2013 के बाद से वे सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने में लगे हुए हैं। नीतीश का बिहार में अब कोई वोट बैंक नहीं है और लालू प्रसाद की दया से वे चुनाव नहीं जीत सकेंगे।

Web Title: Bihar BJP state president Samrat Chaudhary taunts RJD chief effect Lalu Prasad entry power is visible trying to end good governance

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे