बिहार भाजपा अध्यक्ष ने एलोपैथ पर टिप्पणी को लेकर रामदेव की खिंचाई की, उन्हें ‘योगी नहीं, योग का कोका कोला’ बताया

By भाषा | Updated: May 27, 2021 08:08 IST2021-05-27T00:02:52+5:302021-05-27T08:08:47+5:30

Bihar BJP president slams Ramdev for commenting on allopath treatment | बिहार भाजपा अध्यक्ष ने एलोपैथ पर टिप्पणी को लेकर रामदेव की खिंचाई की, उन्हें ‘योगी नहीं, योग का कोका कोला’ बताया

बिहार भाजपा अध्यक्ष ने एलोपैथ पर टिप्पणी को लेकर रामदेव की खिंचाई की, उन्हें ‘योगी नहीं, योग का कोका कोला’ बताया

Highlightsबिहार भाजपा अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल ने रामदेव की खिंचाईबाबा रामदेव ने एलोपैथ चिकित्सा पद्धति पर दिया था विवादित बयानआईएमए और बाबा रामदेव के बीच चल रही तनातनी

पटना: बिहार भाजपा अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल ने एलोपैथ चिकित्सा पद्धति पर टिप्पणी को लेकर बाबा रामदेव की बुधवार को खिंचाई की और चुटकी लेते हुए उन्हें ‘‘योगी नहीं, योग का कोका कोला’’ बताया।

पश्चिम चंपारण से कई बार सांसद रहे जायसवाल ने एलोपैथ चिकित्सा पद्धति पर टिप्पणी को लेकर आईएमए और बाबा रामदेव के बीच चल रही तनातनी के संबंध में बुधवार को फेसबुक पर एक पोस्ट किया।

इस पोस्ट में जायसवाल ने कहा ‘‘विगत कुछ दिनों से एक अजीब प्रतियोगिता देख रहा हूं। हर बेतुकी बात का जवाब देना कोई आवश्यक नहीं होता है। ज्यादा बोल कर आप किसी को जरूरत से ज्यादा तवज्जो देने लगते हैं। अभी आईएमए भी ऐसा ही कर रहा है।’’

जायसवाल ने कहा, ‘‘बाबा रामदेव एक अच्छे योग गुरु जरुर हैं पर योगी नहीं हैं। योग के प्रति उनके ज्ञान पर कोई सवाल नहीं उठा सकता। लेकिन योगी उसको कहते हैं जो अपने मस्तिष्क सहित सभी इंद्रियों पर काबू पा ले। योग जीवन में बहुत आवश्यक है क्योंकि यह आपको निरोग रखता है पर योग चिकित्सा पद्धति नहीं है। हजारों वर्षों से हमारे यहां इलाज के लिए चरक संहिता और सुश्रुत की शल्य क्रिया ही चलती थी, कोई योग गुरु नहीं चलते थे।’’

उन्होंने बाबा रामदेव पर चुटकी लेते हुए कहा ‘‘बाबा रामदेव जी को मैं मजाक में योग का कोका कोला बोलता हूं। हमारे यहां ठंडे पेय के रूप में सदियों से शिकंजी और ठंडई का इस्तेमाल होता रहा है। पर अब हर घर में कोको कोला और पेप्सी ने जगह बना ली है। उसी प्रकार भारतवर्ष में हजारों अति विशिष्ट योग साधक रहे हैं जिन्होंने भारतीय संस्कृति एवं जीवन प्रणाली में मूलभूत परिवर्तन किए हैं पर योग को घर-घर पहुंचाने मे बाबा रामदेव के योगदान को नकारा नहीं जा सकता है।’’

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘मैं अपने आईएमए के सभी मित्रों से अपील करता हूं कि कृपया हम निरर्थक बातों में प्रतियोगिता कर अपने वर्षों की साधना को बर्बाद नहीं करें। उन सभी मेडिकल चिकित्सकों जिन्होंने इस करोना काल में जान गंवाई है उनको यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bihar BJP president slams Ramdev for commenting on allopath treatment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे