बिहार: भाजपा के पूर्व विधायक की गिरफ्तारी के विरोध में पार्टी के नेताओं ने राज्यपाल से मिलकर सौंपा ज्ञापन

By एस पी सिन्हा | Updated: May 8, 2023 17:30 IST2023-05-08T17:30:01+5:302023-05-08T17:30:01+5:30

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्यपाल से मिलकर हम लोगों ने ज्ञापन सौंपा है और उनसे सासाराम और बिहारशरीफ मामले में न्यायिक जांच की मांग की है। 

Bihar BJP leaders meet Governor and submit memorandum against arrest of former BJP MLA | बिहार: भाजपा के पूर्व विधायक की गिरफ्तारी के विरोध में पार्टी के नेताओं ने राज्यपाल से मिलकर सौंपा ज्ञापन

बिहार: भाजपा के पूर्व विधायक की गिरफ्तारी के विरोध में पार्टी के नेताओं ने राज्यपाल से मिलकर सौंपा ज्ञापन

Highlightsइस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोलाकहा - राज्यपाल से सासाराम और बिहारशरीफ मामले में न्यायिक जांच की मांग की हैइस संबंध में विपक्षी दल बीजेपी ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है

पटना: रामनवमी के दौरान बिहार के सासाराम और बिहारशरीफ में हुई हिंसक झड़प के बाद धीरे-धीरे माहौल ठीक हुआ। इसके साथ ही कुछ दिन पहले सासाराम में भाजपा के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद को गिरफ्तार किये जाने के मामले को लेकर आज भाजपा के कई नेताओं ने राजभवन पहुंच कर राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर को अपना ज्ञापन सौंपा। 

इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राज्यपाल से मिलकर हम लोगों ने ज्ञापन सौंपा है और उनसे सासाराम और बिहारशरीफ मामले में न्यायिक जांच की मांग की है। 

सम्राट चौधरी ने कहा कि सासाराम और बिहारशरीफ की घटना में नीतीश कुमार ने जानबूझकर कोई प्रशासनिक व्यवस्था खड़ा नहीं किया। जिसके चलते ही यह पूरी घटना घटित हुई। रामनवमी के दिन जनता को किसी भी तरह का कोई सुरक्षा नहीं दिया गया। नीतीश सरकार या चाहती थी कि अमित शाह का बिहार में कार्यक्रम रद्द हो इस वजह से यह घटना को अंजाम दिया गया। 

इसके आलावा उन्होंने नीतीश कुमार के विपक्षी एकता की मुहिम को लेकर कहा कि नीतीश कुमार को चाय नाश्ता करने दीजिए, बुजुर्ग लोगों को आप कहां परेशान कर रहे हैं। वह बुजुर्ग हो गए और बुजुर्ग आदमी को तंग नहीं किया जाता। वहीं, मुंबई जाने की बातों को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार को बिल्कुल फिल्मीस्तान देखना चाहिए।

उन्होंने बिहार में तो कभी कुछ किया नहीं तो कम से कम वहां जाकर तो यह देख ले। ओडिशा जाकर वह एक फार्मूला सीखेंगे की यहां से 10 गुना अधिक विकास हो रहा है। इसके बाबजूद वहां के मुख्यमंत्री को कोई नहीं जानता है। सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार सबसे बड़े नौटंकीबाज है और पलटासन के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं।
 

Web Title: Bihar BJP leaders meet Governor and submit memorandum against arrest of former BJP MLA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे