Bihar: बीजेपी नेता गोपाल खेमका की हत्या, गोली मारकर भागे अज्ञात; 7 साल पहले बेटे की भी हुई थी हत्या

By अंजली चौहान | Updated: July 5, 2025 09:21 IST2025-07-05T09:15:25+5:302025-07-05T09:21:03+5:30

Bihar: बिहार के व्यवसायी और भाजपा नेता गोपाल खेमका की शुक्रवार देर रात पटना में उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। 7 साल पहले इसी तरह से उनके बेटे की हत्या कर दी गई थी।

Bihar BJP leader Gopal Khemka murder unknown person shot him and fled his son was also murdered 7 years ago | Bihar: बीजेपी नेता गोपाल खेमका की हत्या, गोली मारकर भागे अज्ञात; 7 साल पहले बेटे की भी हुई थी हत्या

Bihar: बीजेपी नेता गोपाल खेमका की हत्या, गोली मारकर भागे अज्ञात; 7 साल पहले बेटे की भी हुई थी हत्या

Bihar:बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार रात एक दिलदहला देने वाली घटना हुई है। इस वारदात में बीजेपी नेता और मशहूर व्यवसायी की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना शुक्रवार देर रात पटना के पॉश गांधी मैदान इलाके में उनके आवास के पास हुई। ह हमला उस समय हुआ जब मगध अस्पताल के मालिक और बांकीपुर क्लब के निदेशक खेमका पनाचे होटल से सटे ट्विन टावर सोसाइटी के पास अपनी कार से बाहर निकले। अधिकारियों ने कहा कि खेमका की मौके पर ही मौत हो गई। 

सिटी एसपी सेंट्रल दीक्षा कुमारी ने कहा, "4 जुलाई की रात करीब 11 बजे हमें सूचना मिली कि व्यवसायी गोपाल खेमका की गांधी मैदान के दक्षिण इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई है... अपराध स्थल को सुरक्षित कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है... एक गोली और एक खोखा बरामद किया गया है।" 

निष्क्रियता का दावा करते हुए, खेमका के भाई शंकर ने आरोप लगाया कि पुलिस हत्या के लगभग तीन घंटे बाद ही मौके पर पहुंची। उन्होंने दावा किया, "मेरा भाई घर लौट रहा था। रात 11:40 बजे जब वह अपनी कार से बाहर निकला तो हमलावरों ने उस पर गोलियां चला दीं। लेकिन पुलिस रात 2:30 बजे ही पहुंची।"

यह घटना साल 2018 की याद दिलाता है, जब खेमका के बेटे की भी ऐसे ही हत्या हुई थी। 

हत्या के बाद पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव उर्फ ​​राजेश रंजन ने घटनास्थल का दौरा किया और नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार पर जमकर निशाना साधा। एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, "बिहार अपराधियों की शरणस्थली बन गया है! नीतीश जी, कृपया बिहार को बख्श दीजिए।"

7 साल पहले खेमका के बेटे गुंजन की हत्या का जिक्र करते हुए यादव ने कहा, "अगर उस समय सरकार अपराधियों की भागीदार नहीं बनती और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करती तो आज गोपाल खेमका की हत्या नहीं होती।"

पुलिस ने कहा कि मकसद अभी भी स्पष्ट नहीं है। एसपी दीक्षा ने कहा, "सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। आगे की कार्रवाई की जाएगी।" यह हत्या बिहार विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले हुई है।

Web Title: Bihar BJP leader Gopal Khemka murder unknown person shot him and fled his son was also murdered 7 years ago

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे