Bihar: बीजेपी नेता गोपाल खेमका की हत्या, गोली मारकर भागे अज्ञात; 7 साल पहले बेटे की भी हुई थी हत्या
By अंजली चौहान | Updated: July 5, 2025 09:21 IST2025-07-05T09:15:25+5:302025-07-05T09:21:03+5:30
Bihar: बिहार के व्यवसायी और भाजपा नेता गोपाल खेमका की शुक्रवार देर रात पटना में उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। 7 साल पहले इसी तरह से उनके बेटे की हत्या कर दी गई थी।

Bihar: बीजेपी नेता गोपाल खेमका की हत्या, गोली मारकर भागे अज्ञात; 7 साल पहले बेटे की भी हुई थी हत्या
Bihar:बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार रात एक दिलदहला देने वाली घटना हुई है। इस वारदात में बीजेपी नेता और मशहूर व्यवसायी की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना शुक्रवार देर रात पटना के पॉश गांधी मैदान इलाके में उनके आवास के पास हुई। ह हमला उस समय हुआ जब मगध अस्पताल के मालिक और बांकीपुर क्लब के निदेशक खेमका पनाचे होटल से सटे ट्विन टावर सोसाइटी के पास अपनी कार से बाहर निकले। अधिकारियों ने कहा कि खेमका की मौके पर ही मौत हो गई।
सिटी एसपी सेंट्रल दीक्षा कुमारी ने कहा, "4 जुलाई की रात करीब 11 बजे हमें सूचना मिली कि व्यवसायी गोपाल खेमका की गांधी मैदान के दक्षिण इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई है... अपराध स्थल को सुरक्षित कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है... एक गोली और एक खोखा बरामद किया गया है।"
VIDEO | Patna, Bihar: Businessman Gopal Khemka shot dead near his house. Visuals from his residence. Police investigation on.#BiharNews#PatnaNews
— Press Trust of India (@PTI_News) July 5, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/ZkHIzWJbnE
निष्क्रियता का दावा करते हुए, खेमका के भाई शंकर ने आरोप लगाया कि पुलिस हत्या के लगभग तीन घंटे बाद ही मौके पर पहुंची। उन्होंने दावा किया, "मेरा भाई घर लौट रहा था। रात 11:40 बजे जब वह अपनी कार से बाहर निकला तो हमलावरों ने उस पर गोलियां चला दीं। लेकिन पुलिस रात 2:30 बजे ही पहुंची।"
#WATCH | Patna, Bihar | On businessman Gopal Khemka being shot dead, SP Patna Diksha says, "On the night of July 4, at around 11 pm, we received information that businessman Gopal Khemka has been shot dead in the south area of the Gandhi Maidan... The crime scene has been… pic.twitter.com/o8C0gVoz7B
— ANI (@ANI) July 5, 2025
यह घटना साल 2018 की याद दिलाता है, जब खेमका के बेटे की भी ऐसे ही हत्या हुई थी।
हत्या के बाद पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव उर्फ राजेश रंजन ने घटनास्थल का दौरा किया और नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार पर जमकर निशाना साधा। एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, "बिहार अपराधियों की शरणस्थली बन गया है! नीतीश जी, कृपया बिहार को बख्श दीजिए।"
7 साल पहले खेमका के बेटे गुंजन की हत्या का जिक्र करते हुए यादव ने कहा, "अगर उस समय सरकार अपराधियों की भागीदार नहीं बनती और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करती तो आज गोपाल खेमका की हत्या नहीं होती।"
इस बच्चे को क्या दिलासा दूं? सात साल
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) July 4, 2025
पहले गोपाल खेमका जी के पुत्र गुंजन
खेमका की हत्या हुई थी, उन्हें न्याय का भरोसा
दिलाने गया था। अगर उस वक्त सरकार
अपराधियों की साझीदार न बनकर, उनके
ख़िलाफ़ कठोर कार्रवाई करती तो आज
गोपाल खेमका जी की हत्या न होती!
जैसे ही सूचना मिली मैं वहां… pic.twitter.com/3i4zEoqc5f
पुलिस ने कहा कि मकसद अभी भी स्पष्ट नहीं है। एसपी दीक्षा ने कहा, "सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। आगे की कार्रवाई की जाएगी।" यह हत्या बिहार विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले हुई है।