बिहार भाजपा का दावा, महागठबंधन में मचने वाली है भगदड़

By एस पी सिन्हा | Updated: October 29, 2024 17:00 IST2024-10-29T17:00:26+5:302024-10-29T17:00:26+5:30

झारखंड में 13 और 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होना है। इस बार चुनाव में एनडीए और इंडिया के बीच सीधी टक्कर होने वाली है। 

Bihar BJP claims, there is going to be a stampede in the grand alliance | बिहार भाजपा का दावा, महागठबंधन में मचने वाली है भगदड़

बिहार भाजपा का दावा, महागठबंधन में मचने वाली है भगदड़

पटना: बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने राजद प्रमुख लालू यादव की बड़ी बेटी सांसद मीसा भारती के बारे में कहा कि वह बड़े नेता का मतलब नहीं समझती हैं। राजद नेतागिरी के कारण ही बर्बाद हुआ है। पार्टी कार्यकर्ताओं से चलती है। दरअसल, मुख्यमंत्री आवास में सोमवार को हुई एनडीए की बैठक में कई बड़े नेताओं के शामिल नहीं होने लेकर मीसा भारती ने तंज कसते हुए कहा कि बैठक में एनडीए का कोई बड़ा नेता मौजूद नहीं था। इसको लेकर दिलीप जायसवाल ने कहा कि एनडीए के सभी दलों के वरिष्ठ नेता बैठक में मौजूद थे। 

उन्होंने कहा कि मीसा भारती एनडीए के चिंता ना करें महागठबंधन में भगदड़ की चिंता करें जो होने वाली है। वहीं, सांसद पप्पू यादव को मिली धमकी पर उन्होंने कहा कि लुका चुप्पी के खेल खेलने वाले लोगों पर में कोई बयान नहीं देता हूं। झारखंड में 13 और 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होना है। इस बार चुनाव में एनडीए और इंडिया के बीच सीधी टक्कर होने वाली है। 

वहीं राजद की ओर से लालू प्रसाद यादव के चुनाव प्रचार में जाने वाले हैं, जिसको लेकर दिलीप जायसवाल ने कहा कि लालू प्रसाद यादव का झारखंड में कितनी पूछ है? वहां चुनाव परिणाम से पता चल जाएगा। 

वहीं, जहरीली शराब से होने वाली मौतों को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि विभाग इस मामले में जल्द बड़ा खुलासा करने वाली है। 6 से 7 लोग हैं जो शराब पीते हैं, उनका खुलासा जल्द ही विभाग करेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि ये लोग इंडिया गठबंधन के हैं। दिलीप जायसवाल ने कहा कि ये पता लगाने वाली बात है। 

उन्होंने कहा कि इसको लेकर दो सवाल है। पहला सवाल कि शराब कौन बेचता है और दूसरा की शराब कौन पीता है? दोनों पर सरकार नजर रख रही है। उन्होंने कहा कि अभी बहुत बड़ा खुलासा होने जा रहा है। बिहार के अंदर कौन-कौन लोग शराब पी रहे हैं। आने वाले समय में सूची और वीडियो फुटेज जारी होगा। 

उन्होंने कहा कि कोई कोल्ड ड्रिंक पी रहा होता है और ये लोग फोटो निकाल देते हैं कि शराब पी रहा है। शराब और कोल्ड ड्रिंक का कलर सेम हो सकता है, लेकिन कौन कौन शराब पीता है, इसका जल्द खुलासा होगा।

Web Title: Bihar BJP claims, there is going to be a stampede in the grand alliance

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे