बिहारः वॉयस सैंपल देने पुलिस मुख्यालय पहुंचे बाहुबली विधायक अनंत सिंह, सरकार पर लगाया फंसाने का आरोप 

By एस पी सिन्हा | Updated: August 1, 2019 15:02 IST2019-08-01T15:02:11+5:302019-08-01T15:02:11+5:30

बिहार के बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने पुलिस को दिया अपना वॉयस सैंपल। उन्होंने अपने दोनों पुराने दुश्मनों के साथ-साथ बिहार सरकार पर भी लगाया फंसाने का आरोप

Bihar: Bahubali legislator Ananth Singh, who reached the police headquarters giving voice samples | बिहारः वॉयस सैंपल देने पुलिस मुख्यालय पहुंचे बाहुबली विधायक अनंत सिंह, सरकार पर लगाया फंसाने का आरोप 

बिहारः वॉयस सैंपल देने पुलिस मुख्यालय पहुंचे बाहुबली विधायक अनंत सिंह, सरकार पर लगाया फंसाने का आरोप 

पटना, 1 अगस्तः हत्या से जुडे मामले की सुपारी देने के केस में मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह वॉयस सैंपल देने के लिए आज पुलिस मुख्यालय गये. अनंत को वॉयस सैंपल देने के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा आज बुलाया गया था. अनंत के आने पर संदेह था. लेकिन वह लगभग साढे 11 बजे अनंत अपने बॉडी गार्ड्स के साथ मुख्यालय पहुंच गये और अपना वॉयस सैंपल दिया.

बताया जाता है कि इस वॉयस सैंपल को फॉरेन्सिक जांच के लिए भेजा जायेगा. जांच रिपोर्ट आने के बाद वायरल वीडियो मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. बताया जाता है कि वायरल वीडियो के शब्दों को ही अनंत सिंह से बोलने के लिए कहा गया. वहीं, अनंत सिंह ने हत्या की साजिश रचने से जुडे मामले से खुद को अलग करते हुए निर्दोष बताया है. मुकेश सिंह और भोला सिंह की हत्या की सुपारी देने के मामले में वायरल हुए ऑडियो के बाद अनंत आज पुलिस मुख्यालय में अपना वॉयस सैंपल देने पहुंचे थे. 

अंनत सिंह ने पटना के पटेल भवन स्थित लैब में जा कर अपनी आवाज का सैंपल दिया. इस दौरान अनंत ने अपने दोनों पुराने दुश्मनों के साथ-साथ बिहार सरकार पर भी फंसाने का आरोप लगाया. अनंत सिंह ने एफएसएल में ऑडियो सैम्पल देने के बाद कहा कि मुझे फंसाने की साजिश सरकार की है. 

अनंत सिंह ने बिहार सरकार के मंत्री और अपने कट्टर राजनैतिक दुश्मन नीरज कुमार और मुंगेर के सांसद ललन सिंह उर्फ राजीव रंजन सिंह पर साजिश रचने का आरोप लगाया और कहा कि उन्ही की सह पर मुझे फंसाया जा रहा है. उन्होंने पुलिस पर भी कुछ लोगों की मदद करने का आरोप लगाया. दिन के साढे ग्यारह बजे पुलिस मुख्यालय पहुंचे अनंत लगभग डेढ घंटे तक वहां रहे और पुलिस को पूरा सहयोग किया. 

यहां बता दें कि सोमवार की शाम ही पटना की पंडारक थाना उन्हें आवाज का सैंपल देने से संबंधित नोटिस देने सरकारी क्वार्टर में पहुंची थी. विधायक की गैरमौजूदगी में पंडारक थानेदार ने विधायक के सरकारी आवास पर नोटिस चिपका दिया था. इस केस में पुलिस की तेजी लगातार बनी हुई है. हथियार समेत अनंत के गुर्गों को पकडने के बाद पुलिस की विशेष टीम ने सुपारी देने वाला ऑडियो एफएसएल में जमा कर दिया है.

कहा जा रहा है कि अनंत सिंह ने भोला की हत्या के लिए अपने शूटर्स से 56 दफे बात की थी. अगर एफएसएल की रिपोर्ट में विधायक की आवाज होने की बात पर मुहर लगती है और अनंत की आवाज ऑडियो क्लिप से मैच करती है तो पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर सकती है. अनंत सिंह से पहले पुलिस ने गुर्गों से भी पूछताछ की है और कथित तौर पर विधायक के तीनों गुर्गों का बयान ले चुकी है. पुलिस की पूछताछ में ही विधायक के तीनों गुर्गों ने मुकेश और भोला की हत्या की सुपारी मिलने की बात कबूली है.

Web Title: Bihar: Bahubali legislator Ananth Singh, who reached the police headquarters giving voice samples

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार