बिहार: पहले बाइक खराब, फिर कार खराब....फिर दर्दनाक सड़क हादसा, औरंगाबाद में तीन की मौत, एक की हालत गंभीर
By एस पी सिन्हा | Updated: December 20, 2021 14:36 IST2021-12-20T14:32:31+5:302021-12-20T14:36:48+5:30
बिहार में औरंगाबाद जिले के ओबरा थाना क्षेत्र में हुए हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, गंभीर रूप से घायल एक शख्स को वाराणसी ट्रोमा सेंटर किया गया रेफर किया गया है.

बिहार के औरंगाबाद में भीषण सड़क हादसा (फाइल फोटो)
पटना: बिहार में औरंगाबाद जिले के ओबरा थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना नेशनल हाइवे पर ऊब गांव के पास हुई है. इसमें कार एवं ट्रक की आमने सामने इतनी भयंकर टक्कर हुई है कि कार सवार तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि एक व्यक्ति की गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति की पहचान ओबरा प्रखंड के डिहरा पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र नारायण सिंह के रूप में की गई है.
वाराणसी ट्रोमा सेंटर किया गया रेफर
घायल सत्येंद्र नारायण सिंह की हालत गंभीर है. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डा. विकास कुमार ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सत्येंद्र को वाराणसी ट्रोमा सेंटर भेजा गया है. वहीं मृतकों कि पहचान झारखंड के पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के रक्सेल तेंदुआ गांव निवासी 30 वर्षीय दीपक कुमार सिंह और केरल के पालक कडी जिले के वर्कन जेरी गांव निवासी डेविड जार्ज (34 वर्ष) एवं भाई गलैक्सन जार्ज की मौत हुई है. दोनों चैतन्य पब्लिक स्कूल औरंगाबाद में शिक्षक थे.
पहले बाइक खराब फिर कार और फिर लौटने के दौरान हादसा
मृतकों में एक पैक्स अध्यक्ष के रिश्तेदार व दो शिक्षक बताए जा रहे हैं. बताया जाता है कि डेविड अपने भाई के साथ पटना से औरंगाबाद आ रहा था कि रास्ते में अरवल के पास बाइक खराब हो गई. इसकी सूचना दोनों ने चैतन्य पब्लिक स्कूल के निदेशक सत्येंद्र नारायण सिंह को दी.
सत्येंद्र अपने साले दीपक के साथ कार से अरवल गया पर वहां कार खराब हो गई. इसके बाद सत्येंद्र ने फोन कर चालक अनिल कुमार से दूसरी कार मंगाई. उसी से दोनों शिक्षक को लेकर औरंगाबाद लौट रहे थे कि ओबरा थाना क्षेत्र के उब गांव के पास सामने से आ रही ट्रक में टक्कर हो गई. हादसा इतना दर्दनाक हुआ कि तीनों मृतकों की शव गाड़ी में ही फंसी रही, जिसे गैस कटर से काट कर निकाला गया.
सत्येंद्र सिंह को मुश्किल से निकाला जा सका बाहर
वहीं, हादसे के बाद आस पास के ग्रामीण घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने सभी को निकालने की कोशिश की, लेकिन हादसे में तीन की जान जा चुकी थी. घायल हुए पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह को किसी तरह गाड़ी से बाहर निकाला गया.
पुलिस दुर्घटना के सभी बिंदुओं पर जांच में जुटी है. पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया. ट्रक एवं कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है. कार और ट्रक चालक भागने में सफल रहे