Bihar Assembly: बिहार विधानसभा परिसर में आने वाला पहला प्रधानमंत्री, पीएम मोदी बोले-शताब्दी स्मृति स्तंभ गौरवशाली अतीत का प्रतीक बनेगा

By सतीश कुमार सिंह | Updated: July 12, 2022 19:27 IST2022-07-12T19:26:21+5:302022-07-12T19:27:26+5:30

Bihar Assembly centenary: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना में शताब्दी स्मृति स्तंभ का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना आगमन पर बिहार के राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बधाई दी।

Bihar Assembly’s centenary PM narendra modi celebrations Amrit Mahotsav 100 yrs Assembly & 75 yrs independence significant message Patna | Bihar Assembly: बिहार विधानसभा परिसर में आने वाला पहला प्रधानमंत्री, पीएम मोदी बोले-शताब्दी स्मृति स्तंभ गौरवशाली अतीत का प्रतीक बनेगा

बिहार पहला ऐसा राज्य बना जिसने पंचायती राज में महिलाओं को 50% आरक्षण दिया। 

Highlightsबिहार से स्नेह करता है, बिहार उसे वो प्यार कई गुना करके लौटाता है। पहली बार बिहार विधानसभा के परिसर में कोई प्रधानमंत्री आए हैं तो ये कोई मामूली बात नहीं है।नीतीश जी की सरकार ने बिहार पंचायती राज जैसे अधिनियम को पास किया।

पटनाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना में बिहार विधान सभा संग्रहालय भवन और अतिथिशाला का शिलान्यास किया। पीएम ने कहा कि शताब्दी स्मृति स्तंभ बिहार के गौरवशाली अतीत का प्रतीक तो बनेगा ही साथ ही ये बिहार की कोटि-कोटि आकांक्षाओं को भी प्रेरणा देगा।

बिहार विधानसभा परिसर में आने वाला पहला प्रधानमंत्री होने पर सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना आगमन पर बिहार के राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बधाई दी। बिहार को लोग हर मामले में आगे हैं।

बिहार का ये स्वभाव है कि जो बिहार से स्नेह करता है, बिहार उसे वो प्यार कई गुना करके लौटाता है। आज मुझे बिहार विधानसभा परिसर में आने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री होने का सौभाग्य भी मिला है। मैं इस स्नेह के लिए बिहार के जन-जन को हृदय से नमन करता हूं।

बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह के समापन समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आज इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उपस्थित हुए हैं तो हम सब उनके प्रति सम्मान प्रकट करते हैं। ये पहली बार बिहार विधानसभा के परिसर में कोई प्रधानमंत्री आए हैं तो ये कोई मामूली बात नहीं है।

पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत में लोकतन्त्र की अवधारणा उतनी ही प्राचीन है जितना प्राचीन ये राष्ट्र है, जितनी प्राचीन हमारी संस्कृति है। बिहार विधानसभा का अपना एक इतिहास रहा है और यहां विधानसभा भवन में एक से एक, बड़े और साहसिक निर्णय लिए गए हैं।

आज़ादी के पहले इसी विधानसभा से गवर्नर सत्येंद्र प्रसन्न सिन्हा जी ने स्वदेशी उद्योगों को प्रोत्साहित करने, स्वदेशी चरखा को अपनाने की अपील की थी। आज़ादी के बाद इसी विधानसभा में जमींदारी उन्मूलन अधिनियम पास हुआ। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, नीतीश जी की सरकार ने बिहार पंचायती राज जैसे अधिनियम को पास किया।

इस अधिनियम के जरिए बिहार पहला ऐसा राज्य बना जिसने पंचायती राज में महिलाओं को 50% आरक्षण दिया। देश के सांसद के रूप में, राज्य के विधायक के रूप में हमारी ये भी ज़िम्मेदारी है कि हम लोकतंत्र के सामने आ रही हर चुनौती को मिलकर हराएं। पक्ष विपक्ष के भेद से ऊपर उठकर, देश के लिए, देशहित के लिए हमारी आवाज़ एकजुट होनी चाहिए।

प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार ने आज़ाद भारत को डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद के रूप में पहला राष्ट्रपति दिया। लोकनायक जयप्रकाश, कर्पूरी ठाकुर और बाबू जगजीवन राम जैसे नेतृत्व इस धरती पर हुए। जब देश में संविधान को कुचलने का प्रयास हुआ, तो भी उसके खिलाफ बिहार ने सबसे आगे आकर विरोध का बिगुल फूंका।

Web Title: Bihar Assembly’s centenary PM narendra modi celebrations Amrit Mahotsav 100 yrs Assembly & 75 yrs independence significant message Patna

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे