बिहार विधानसभा अध्यक्ष ने सदस्यों के बीच हुए नोंक-झोंक को दुर्भाग्यपूर्ण बताया

By भाषा | Published: December 1, 2021 09:44 PM2021-12-01T21:44:10+5:302021-12-01T21:44:10+5:30

Bihar Assembly Speaker termed the tussle between the members as unfortunate | बिहार विधानसभा अध्यक्ष ने सदस्यों के बीच हुए नोंक-झोंक को दुर्भाग्यपूर्ण बताया

बिहार विधानसभा अध्यक्ष ने सदस्यों के बीच हुए नोंक-झोंक को दुर्भाग्यपूर्ण बताया

पटना, एक दिसंबर बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सदन परिसर में मंगलवार को प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक समूहों के दो विधायक के बीच नोंक-झोंक और अपशब्दों के उपयोग की निंदा करते हुए बुधवार को इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक भाई वीरेंद्र और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संजय सरावगी के बीच मंगलवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले उस समय तकरार हो गया था जब वे शराबबंदी को लेकर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

बिहार विधानसभा अध्यक्ष ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए बुधवार को कहा, ‘‘कल एक दुर्लभ दिन था जब इस सदन ने शत-प्रतिशत कार्य किया। सदस्यों ने अपने सभी निर्धारित प्रश्न पूछे और सरकार ने इनका उत्तर दिया। लेकिन हम एक और खेदजनक कारण से चर्चा में हैं।’’

उन्होंने सदस्यों को सदन की प्रतिष्ठा का ख्याल रखने की नसीहत देते हुए कहा कि जनता की अपेक्षा हम सभी के लिए अग्नि परीक्षा की तरह है।

विधायिका की सदस्यता की तुलना शेर की सवारी से करते हुए सिन्हा ने चेतावनी दी, ‘‘अगर हम अपनी जवाबदेही को नहीं समझेंगे कि तो वही शेर हमें खा जाएगा।’’

भाजपा के वरिष्ठ नेता सिन्हा ने यह भी कहा, ‘‘मैं लंबे समय तक से इस सदन का सदस्य रहा हूं। मेरे लिए सभी सदस्य परिवार की तरह हैं। इस परिवार के मुखिया के रूप में मैं आप सभी से आग्रह करता हूं, भले ही चाहे आप विपक्ष में हों या सत्ता में, एक-दूसरे के खिलाफ ऐसे निराधार आरोप लगाने से बचना चाहिए जो इस सदन की प्रतिष्ठा को धूमिल करते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bihar Assembly Speaker termed the tussle between the members as unfortunate

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे