बिहार विधानसभा में राजद विधायक कुमार कृष्ण मोहन देख रहे थे मोबाइल?, भड़के सीएम नीतीश, कहा- बैन करो, देखें वीडियो

By एस पी सिन्हा | Updated: March 20, 2025 14:49 IST2025-03-20T14:48:10+5:302025-03-20T14:49:41+5:30

कई ऐसे मौके आए जब मुख्यमंत्री ने लोगों को सलाह दी की सिर्फ जरूरत के हिसाब से ही मोबाइल फोन का इस्तेमाल करें।

Bihar assembly RJD MLA Kumar Krishna Mohan watching mobile CM Nitish got angry and said ban it see video watch | बिहार विधानसभा में राजद विधायक कुमार कृष्ण मोहन देख रहे थे मोबाइल?, भड़के सीएम नीतीश, कहा- बैन करो, देखें वीडियो

file photo

Highlightsनीतीश कुमार लगातार इस बात को कहते रहे हैं कि मोबाइल का इस्तेमाल कम से कम होना चाहिए। यहां तक कह दिया था कि मोबाइल के इस्तेमाल से दुनिया खतरे में है और जल्द ही खत्म हो जाएगी। सुदय यादव को मोबाइल का इस्तेमाल करते मुख्यमंत्री ने देखा तो वह भड़क गए और सभी विधायकों को हिदायत दे दी।

पटनाःबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को बिहार विधानसभा में मोबाइल के इस्तेमाल पर उस समय भड़क उठे, जब उन्होंने राजद विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव मोबाइल का उपयोग करते देखा। मुख्यमंत्री ने ने सदन में मोबाइल के इस्तेमाल पर आपत्ति जताते हुए विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव से से आग्रह किया कि सदन में मोबाइल फ़ोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया जाए। सदन के भीतर मोबाइल फोन को प्रतिबंधित करने की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि 10 साल नहीं, उसके पहले ही धरती खत्म हो जाएगी। दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार इस बात को कहते रहे हैं कि मोबाइल का इस्तेमाल कम से कम होना चाहिए। कई ऐसे मौके आए जब मुख्यमंत्री ने लोगों को सलाह दी की सिर्फ जरूरत के हिसाब से ही मोबाइल फोन का इस्तेमाल करें।

 

उन्होंने तो यहां तक कह दिया था कि मोबाइल के इस्तेमाल से दुनिया खतरे में है और जल्द ही खत्म हो जाएगी। आज विधानसभा में जब राजद विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव को मोबाइल का इस्तेमाल करते मुख्यमंत्री ने देखा तो वह भड़क गए और सभी विधायकों को हिदायत दे दी।

राजद विधायक सदन में मोबाइल देखकर खाद्य उपभोक्ता विभाग से जुड़ा सवाल पूछ रहे थे। विभागीय मंत्री मंत्री लेसी सिंह सदन में जवाब दे रही थीं, तभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उठ खड़े हुए और सदन में मोबाइल फोन लेकर आने पर आपत्ति जताई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा अध्यक्ष से कहा कि मोबाइल को प्रतिबंधित किया गया है।

यह लोग मोबाइल लाकर उसमें सवाल पूछता है। यह कोई बात नहीं है। अध्यक्ष जी आप कहिए कोई मोबाइल लेकर नहीं आए। पहले हम खूब देखते थे, अब हम छोड़ दिए। यह सब 5-6 साल से शुरू हुआ है। मुख्यमंत्री के बोलने के बाद सत्ता एवं विपक्ष के सभी विधायकों के हाथों में मोबाइल फोन मौजूद था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पीछे बैठे मंत्रियों को हाथों में भी मोबाइल फोन मौजूद था।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अगर सदन में कोई मोबाइल लेकर पहुंचेगा तो उसको बाहर कर दीजिए। इस दौरान सदन में मोबाइल फ़ोन के इस्तेमाल को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से आपत्ति जताने के बाद सदस्यों के बीच मोबाइल छिपाने को लेकर हड़कंप मच गया। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन से बाहर निकल गए।

Web Title: Bihar assembly RJD MLA Kumar Krishna Mohan watching mobile CM Nitish got angry and said ban it see video watch

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे