बिहार विधानसभा रिजल्टः कई बाहुबली जीते, अनंत सिंह, रीतलाल यादव, अमरेंद्र पांडेय और सुरेंद्र यादव दिखेंगे विधानसभा में

By एस पी सिन्हा | Updated: November 11, 2020 16:10 IST2020-11-11T16:09:16+5:302020-11-11T16:10:52+5:30

243 सीटों पर हुए इस बार के चुनाव में कई बाहुबलियों को जीत मिली है, जिनमें से अनंत सिंह जैसे दिग्गज का भी नाम शामिल है. बिहार के जिन बाहुबलियों को इस बार के चुनाव में जीत मिली है उनमें अनंत सिंह जैसे दिग्गज से लेकर रीतलाल यादव जैसे बाहुबली शामिल हैं.

Bihar Assembly Result Bahubali wins Anant Singh Reetlal Yadav Amarendra Pandey Surendra seen assembly | बिहार विधानसभा रिजल्टः कई बाहुबली जीते, अनंत सिंह, रीतलाल यादव, अमरेंद्र पांडेय और सुरेंद्र यादव दिखेंगे विधानसभा में

अनंत सिंह पांचवीं बार मोकामा विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने हैं. वैसे अनंत सिंह एकमात्र बाहुबली नहीं है, जिसने चुनाव में बाजी मारी है.

Highlightsइस बार लड़ाई बड़ी और कड़ी थी, मगर कांटे की टक्कर में जीत आखिरकार एनडीए की हुई है.मोकामा सीट से चुनाव लड़ने वाले अनंत सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी जदयू के राजीव लोचन को भारी मतों से हराया है. अनंत सिंह ने जदयू के राजीव लोचन नारायण सिंह को 35757 मतों से हराया है.

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव में जनता ने एक बार फिर नीतीश कुमार पर भरोसा जताया है. इस बार लड़ाई बड़ी और कड़ी थी, मगर कांटे की टक्कर में जीत आखिरकार एनडीए की हुई है.

लेकिन 243 सीटों पर हुए इस बार के चुनाव में कई बाहुबलियों को जीत मिली है, जिनमें से अनंत सिंह जैसे दिग्गज का भी नाम शामिल है. बिहार के जिन बाहुबलियों को इस बार के चुनाव में जीत मिली है उनमें अनंत सिंह जैसे दिग्गज से लेकर रीतलाल यादव जैसे बाहुबली शामिल हैं. इन बाहुबलियों को चुनाव में इनके विरोधियों ने टक्कर नहीं दी. 

बिहार की मोकामा सीट से चुनाव लड़ने वाले अनंत सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी जदयू के राजीव लोचन को भारी मतों से हराया है. अनंत सिंह ने जदयू के राजीव लोचन नारायण सिंह को 35757 मतों से हराया है. इस प्रकार अनंत सिंह पांचवीं बार मोकामा विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने हैं. वैसे अनंत सिंह एकमात्र बाहुबली नहीं है, जिसने चुनाव में बाजी मारी है.

बिहार में जिन बाहुबलियों को इस बार के चुनाव में जीत मिली

बिहार में जिन बाहुबलियों को इस बार के चुनाव में जीत मिली है, उनमें दानापुर से रीतलाल यादव भी शामिल हैं. राजद के टिकट पर पहली बार चुनाव लडने वाले रीतलाल यादव ने दानापुर से जीत हासिल की है और भाजपा की आशा सिन्हा को हराया है. वहीं बाहुबली नेता जदयू के अमरेंद्र पांडेय ने गोपालगंज की कुचायकोट सीट पर कब्जा किया है. कुचायकोट विधानसभा सीट को अमरेन्द्र पांडेय की मदद से जदयू ने फिर अपनी झोली में कर लिया. 

वहीं, गया जिला के बेलागंज निर्वाचन क्षेत्र से इस बार भी राजद के सुरेंद्र यादव विजयी हुए हैं. इलाके में दबंग की छवि रखने वाले सुरेंद्र यादव ने जदयू के अभय कुमार कुशवाहा को इस चुनाव में 23516 वोटों से हराया है. उसीतरह इस बार एक और बाहुबली को जीत मिली है वो हैं प्रह्लाद यादव.

सूर्यगढ़ा विधानसभा सीट से राजद का किला बचाने में प्रहलाद यादव कामयाब रहे

लखीसराय जिले की सूर्यगढ़ा विधानसभा सीट से राजद का किला बचाने में प्रहलाद यादव कामयाब रहे हैं. राजद उम्मीदवार प्रह्लाद यादव ने यहां जदयू के रामानंद मंडल को 9371 मतों के अंतर से पराजित कर दिया. प्रह्लाद यादव की छवि इलाके में दबंग और बाहुबली की रही है.

इनके अलावा कई बाहुबली की पत्नियां भी चुनावी जंग जीतने में कामयाब रही हैं. बलात्कार के माम्ले में सजायाफ्ता पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी चुनाव जीतने में सफल रही हैं. वहीं एक नाबालिग से बलात्कार के मामले में फरार चल रहे पूर्व विधायक अरुण कुमार की पत्नी संदेश विधानसभा से चुनाव जीतने में सफल रही है.  

Web Title: Bihar Assembly Result Bahubali wins Anant Singh Reetlal Yadav Amarendra Pandey Surendra seen assembly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे