जिसका कायम है प्रताप, आपका अपना तेजप्रताप?, राजद से दूरी, सोशल मीडिया पर बनाया अलग पेज, विधानसभा में नहीं बदली सीटिंग अरेंजमेंट

By एस पी सिन्हा | Updated: July 21, 2025 18:00 IST2025-07-21T17:59:36+5:302025-07-21T18:00:59+5:30

Bihar Assembly Elections: तेजप्रताप का यह कदम साफ इशारा करता है कि वह अब अपनी अलग राजनीतिक पहचान बनाने की कोशिश में जुट गए हैं।

Bihar Assembly Elections Tej Pratap Yadav distances RJD creates separate page social media seating arrangement not changed in Assembly | जिसका कायम है प्रताप, आपका अपना तेजप्रताप?, राजद से दूरी, सोशल मीडिया पर बनाया अलग पेज, विधानसभा में नहीं बदली सीटिंग अरेंजमेंट

file photo

Highlightsतेजप्रताप ने नारा भी दिया है, ‘जिसका कायम है प्रताप, वही है आपका अपना तेजप्रताप।’तेजप्रताप ने कहा कि अब वह अपनी सभी गतिविधियां और जनता से जुड़े मुद्दे इसी पेज पर शेयर करेंगे। महुआ विधानसभा क्षेत्र का दौरा भी किया था।

Bihar Assembly Elections:बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक देख तेजप्रताप यादव ने अब अपने नए सफर की शुरुआत करते हुए सोशल मीडिया पर अलग पेज बनाया है। इस नए पेज से उन्होंने राजद का नाम और चुनाव चिन्ह पूरी तरह हटा दिया है। उन्होंने ‘टीम तेजप्रताप’ नाम से फेसबुक पेज लॉन्च किया है, जहां खुद को सक्रिय बताया। वहीं, तेजप्रताप ने एक वीडियो जारी कर लोगों से इस पेज को फॉलो करने और जुड़ने की अपील की है। तेजप्रताप ने नारा भी दिया है, ‘जिसका कायम है प्रताप, वही है आपका अपना तेजप्रताप।’

तेजप्रताप ने कहा कि अब वह अपनी सभी गतिविधियां और जनता से जुड़े मुद्दे इसी पेज पर शेयर करेंगे। राजद से अलग होने के बाद तेजप्रताप लगातार चुनावी गतिविधियों में सक्रिय हो रहे हैं। हाल ही में उन्होंने महुआ विधानसभा क्षेत्र का दौरा भी किया था। तेजप्रताप का यह कदम साफ इशारा करता है कि वह अब अपनी अलग राजनीतिक पहचान बनाने की कोशिश में जुट गए हैं।

उधर तेजप्रताप यादव विधानसभा में अभी भी राजद के विधायक बने हुए हैं। तेजप्रताप राजद से तो निष्कासित तो हो गए हैं, लेकिन उनके निष्कासन की विधिवत जानकारी विधानसभा अध्यक्ष को नही दी गई है। ऐसे में सीटिंग अरेंजमेंट में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। यदि 5 दिनों के चलने वाले सदन की कार्यवाही में तेज प्रताप शामिल होते हैं तो उन्हें तेजस्वी के बगल में ही बैठना होगा।

दरअसल, विधानसभा में तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव की जो सीटिंग अरेंजमेंट हैं वो अगल-बगल की है। तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव अगल बगल में बैठते थे। लेकिन परिवार के आंतरिक कलह के कारण तेजप्रताप पार्टी और परिवार से दूर हो गए। वहीं, सोमवार से शुरू हुए सत्र के दौरान सभी तेज प्रताप के आने के इंतजार में थे, लेकिन तेजप्रताप सदन का कार्यवाही में भाग लेने नही आए।

बता दें कि अनुष्का प्रकरण के बाद से अब तक तेजस्वी और तेज प्रताप का आमना-सामना नहीं हुआ है। उल्लेखनीय है कि तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें दावा किया गया था कि तेजप्रताप और अनुष्का यादव 12 साल से रिलेशनशिप में हैं। जिसके बाद से ही लालू परिवार में विवाद खड़ा हो गया था। लालू यादव ने तेजप्रताप को घर और पार्टी से बाहर का रस्ता दिखा दिया है।

Web Title: Bihar Assembly Elections Tej Pratap Yadav distances RJD creates separate page social media seating arrangement not changed in Assembly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे