Bihar Assembly Elections: 'इंडिया ब्लॉक सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगा', गठबंधन बैठक के बाद आरजेडी का ऐलान

By रुस्तम राणा | Updated: May 4, 2025 18:06 IST2025-05-04T18:06:47+5:302025-05-04T18:06:47+5:30

बैठक के बाद एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए झा ने कहा कि इंडिया ब्लॉक के सभी घटक गठबंधन को मजबूत करने और एनडीए की हार सुनिश्चित करने के लिए बूथ स्तर तक एक साथ काम करेंगे।

Bihar Assembly Elections INDIA bloc to contest all 243 seats, says RJD’s Manoj Jha after alliance meet | Bihar Assembly Elections: 'इंडिया ब्लॉक सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगा', गठबंधन बैठक के बाद आरजेडी का ऐलान

Bihar Assembly Elections: 'इंडिया ब्लॉक सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगा', गठबंधन बैठक के बाद आरजेडी का ऐलान

Highlightsमहागठबंधन बिहार में एनडीए के खिलाफ एकजुट लड़ाई में सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगाइस गठबंधन में राजद, कांग्रेस, सीपीआई, सीपीआई (एमएल), सीपीएम और विकासशील इंसान पार्टी शामिलराजद सांसद मनोज झा ने शनिवार को पटना में एक अहम गठबंधन बैठक के बाद किया ये ऐलान

Bihar Assembly Elections 2025: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सांसद मनोज झा ने शनिवार को पटना में एक अहम गठबंधन बैठक के बाद कहा कि महागठबंधन बिहार में एनडीए के खिलाफ एकजुट लड़ाई में सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगा। इस गठबंधन में राजद, कांग्रेस, सीपीआई, सीपीआई (एमएल), सीपीएम और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) शामिल हैं। 

बैठक के बाद एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए झा ने कहा कि इंडिया ब्लॉक के सभी घटक गठबंधन को मजबूत करने और एनडीए की हार सुनिश्चित करने के लिए बूथ स्तर तक एक साथ काम करेंगे। उन्होंने कहा, "हम एकजुट हैं। हम हर सीट पर एक साथ लड़ेंगे और एनडीए को हराएंगे।"

उन्होंने यह भी घोषणा की कि इंडिया ब्लॉक 20 मई को होने वाली देशव्यापी मज़दूर हड़ताल का समर्थन करेगा। झा ने कहा, "यह हड़ताल देश भर के मज़दूरों के अधिकारों को उजागर करेगी। इंडिया ब्लॉक की पार्टियाँ एकजुटता से खड़ी होंगी।"

तेजस्वी के चेहरे पर कोई विवाद नहीं'

बिहार में गठबंधन के भीतर नेतृत्व को लेकर किसी भी तरह की अटकलों को खारिज करते हुए झा ने स्पष्ट किया कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व को लेकर कोई विवाद नहीं है। उन्होंने कहा, "तेजस्वी के चेहरे पर कोई विवाद नहीं है। सही समय पर घोषणाएं की जाएंगी। सभी प्रतिबद्ध हैं।"

जाति जनगणना के सवाल पर झा ने दोहराया कि यह गठबंधन की मुख्य मांग है। उन्होंने कहा, "यह मुद्दा पहले भी प्रासंगिक था और आज भी महत्वपूर्ण है। जब तक जाति जनगणना नहीं हो जाती, हमारा ध्यान इसी विषय पर रहेगा। हम इस बात पर भी कड़ी नजर रखेंगे कि साझा किए गए आंकड़े सही हैं या नहीं।"

आरजेडी सांसद ने देश में हाल ही में हुई आतंकी घटनाओं की भी निंदा की और राष्ट्रीय सुरक्षा पर पार्टी के दृढ़ रुख को बताया। उन्होंने कहा, "आरजेडी किसी भी तरह के आतंकी कृत्य की कड़ी निंदा करती है। जब भी ऐसी धमकियों की बात आती है, तो हम 'कोई समझौता नहीं' करने की नीति पर कायम रहते हैं।"

आगामी चुनावों से पहले एकजुटता के प्रदर्शन के तौर पर देखी जा रही यह बैठक ऐसे समय में हो रही है, जब विपक्षी दल बिहार में समन्वय और जमीनी स्तर पर लामबंदी को फिर से शुरू करने के लिए काम कर रहे हैं।

Web Title: Bihar Assembly Elections INDIA bloc to contest all 243 seats, says RJD’s Manoj Jha after alliance meet

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे