बिहार विधानसभा चुनावः को-ऑर्डिनेशन कमेटी की 24 अप्रैल को पहली बैठक?, बिहार में सीट शेयरिंग पर चर्चा करेंगे महागठबंधन के नेता, मुख्यमंत्री चेहरे पर कोई बात नहीं

By एस पी सिन्हा | Updated: April 19, 2025 15:33 IST2025-04-19T15:32:25+5:302025-04-19T15:33:49+5:30

Bihar Assembly Elections: कांग्रेस पार्टी के सूत्रों के मुताबिक महागठबंधन की दूसरी बैठक 24 अप्रैल को बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय सदाकत आश्रम में ये बैठक होने वाली है।

Bihar Assembly Elections First meeting Coordination Committee April 24 Mahagathbandhan leaders discuss seat sharing no talk on CM face | बिहार विधानसभा चुनावः को-ऑर्डिनेशन कमेटी की 24 अप्रैल को पहली बैठक?, बिहार में सीट शेयरिंग पर चर्चा करेंगे महागठबंधन के नेता, मुख्यमंत्री चेहरे पर कोई बात नहीं

file photo

Highlightsमहागठबंधन की को-ऑर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक होगी।कोऑर्डिनेशन कमिटी के सभी सदस्य शामिल होंगे।बैठक में मुख्यमंत्री के चेहरे पर कोई चर्चा नहीं होगी।

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए महागठबंधन तैयारियों में जुट गई है 17 अप्रैल को पटना में हुई महागठबंधन की बैठक में चुनावी तैयारियों के लिए को-ऑर्डिनेशन कमेटी बनाने का फैसला लिया गया था। अब इस कमेटी की पहली बैठक 24 अप्रैल को होने जा रही है। इस बैठक में बिहार में सीट शेयरिंग पर भी चर्चा होगी। लेकिन कांग्रेसी नेता ये भी दावा कर रहे हैं कि इस बैठक में मुख्यमंत्री के चेहरे पर कोई चर्चा नहीं होगी। मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कांग्रेस अपने स्टैंड से पीछे हटने को तैयार नहीं है। कांग्रेस पार्टी के सूत्रों के मुताबिक महागठबंधन की दूसरी बैठक 24 अप्रैल को बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय सदाकत आश्रम में ये बैठक होने वाली है। हालांकि ये महागठबंधन की को-ऑर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक होगी। जिसमें कोऑर्डिनेशन कमिटी के सभी सदस्य शामिल होंगे।

इस बैठक में को-ऑर्डिनेशन कमेटी के अध्यक्ष तेजस्वी यादव, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम सहित वीआईपी के मुकेश सहनी और वाम दल के प्रतिनिधि शामिल होंगे। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार इस बैठक में बिहार चुनाव की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा होगी और रणनीति तैयार की जायेगी।

महागठबंधन की तमाम पार्टियां साझा अभियान चलाने पर राजी हैं। बैठक में इस अभियान की रूपरेखा तैयार की जायेगी। मई महीने से महागठबंधन की तमाम पार्टियां पटना के साथ साथ बिहार के सभी जिलों में साझा बैठक करने के साथ साथ राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू करने पर राजी हैं। कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि इसी बैठक में बिहार में सीट शेयरिंग पर भी चर्चा होगी।

फिलहाल हर पार्टी से ये जाना जाएगा कि उनकी कितनी सीटों पर उनकी दावेदारी है। हालांकि इस बैठक में सीटों की संख्या तय नहीं होगी। लेकिन प्रारंभिक चर्चा शुरू कर दी जायेगी। बाद में सभी दलों के प्रमुख बैठकर सीट शेयरिंग फाइनल करेंगे। कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि महागठबंधन को-ऑर्डिनेशन कमेटी की इस बैठक में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कोई चर्चा नहीं होगी।

बता दें कि कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरू कई दफे ये कह चुके हैं कि मुख्यमंत्री के दावेदार पर फैसला बाद में लिया जायेगा। कांग्रेस ने अपने इस स्टैंड में कोई बदलाव नहीं किया है। 17 अप्रैल की बैठक में भी कृष्णा अल्लावरू ने अपना स्टैंड क्लीयर कर दिया था।

हालांकि 17 अप्रैल को महागठबंधन की बैठक के अगले दिन यानी आज आरजेडी के सांसद मनोज झा से लेकर प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कृष्णा अल्लावरू पर अप्रत्यक्ष तौर पर निशाना साधा। दोनों ने कहा कि ये तय है कि महागठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव ही सीएम फेस होंगे। किसी के बोलने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। राजद कांग्रेस पर दबाव बनाने में लगी है, लेकिन कांग्रेस अपना स्टैंड बदलने को तैयार नहीं है।

Web Title: Bihar Assembly Elections First meeting Coordination Committee April 24 Mahagathbandhan leaders discuss seat sharing no talk on CM face

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे