बिहार विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने बढ़ाई अपनी सक्रियता, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं बिहार

By एस पी सिन्हा | Updated: April 13, 2025 17:00 IST2025-04-13T16:59:45+5:302025-04-13T17:00:02+5:30

कांग्रेस ने अपने बिहार प्रभारी के तौर पर कृष्णा अल्लावारू और प्रदेश अध्यक्ष के रूप में राजेश राम को नियुक्त किया है। काग्रेस संगठन में हुए इन बदलावों को पार्टी आने वाले चुनाव के पहले हर मोर्चे पर खुद को मजबूत बनाकर पेश कर रही है। 

Bihar Assembly Elections: Congress increased its activity, National President Mallikarjun Kharge is coming to Bihar on a two-day visit | बिहार विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने बढ़ाई अपनी सक्रियता, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं बिहार

बिहार विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने बढ़ाई अपनी सक्रियता, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं बिहार

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने अपनी सक्रियता बढा दी है। इसी क्रम में अब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं। खड़गे19 अप्रैल को बक्सर और 20 अप्रैल को पटना का दौरा करेंगे। दोनों जगहों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार करेंगे। ऐसे में खड़गे का यह बिहार दौरा 2025 बिहार विधानसभा चुनाव का शंखनाद माना जा रहा है। 

विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस के शीर्ष नेताओं का बिहार में सक्रिय होना पार्टी की राज्य में ताकत दिखाने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। इसी वर्ष अब तक शुरुआती चार महीनों में तीन बार राहुल गांधी भी बिहार आ चुके हैं। वहीं कांग्रेस ने अपने बिहार प्रभारी के तौर पर कृष्णा अल्लावारू और प्रदेश अध्यक्ष के रूप में राजेश राम को नियुक्त किया है। काग्रेस संगठन में हुए इन बदलावों को पार्टी आने वाले चुनाव के पहले हर मोर्चे पर खुद को मजबूत बनाकर पेश कर रही है। 

वहीं, खड़गे के दो दिवसीय बिहार में फ़िलहाल उनके लालू यादव या तेजस्वी यादव से मिलने की कोई योजना नहीं है। पार्टी सूत्रों के अनुसार वे बिहार कांग्रेस के नेताओं संग बैठक करेंगे। साथ ही किन सीटों पर पार्टी विधानसभा चुनाव लड़ने की योजना बना रही है उस पर चर्चा करेंगे। इसमें सहयोगी दलों के साथ ही कैसे बेहतर सामंजस्य बनाया जाए इसे भी तय किया जाएगा। 

सूत्रों का कहना है की संभव है कि अंतिम समय में वे लालू यादव से मिलें क्योंकि वे बीमार चल रहे हैं। वैसे 17 अप्रैल को महागठबंधन के नेताओं की बैठक होने जा रही है। बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु और तेजस्वी यादव के बीच यह पहली बैठक होगी। बिहार कांग्रेस का प्रभारी बनाए जाने के बाद से अब तक कृष्णा अल्लावरु और तेजस्वी यादव के बीच कोई मुलाकात नहीं हो पाई थी। दोनों के बीच यह पहली मुलाकात होगी। 

तेजस्वी यादव ने भी कहा है कि 17 अप्रैल को महागठबंधन की अहम बैठक होगी। इसमें सभी दलों के बीच सीटों के तालमेल और दूसरी अहम चीज़ों पर चर्चा होगी।

Web Title: Bihar Assembly Elections: Congress increased its activity, National President Mallikarjun Kharge is coming to Bihar on a two-day visit

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे