बिहार विधानसभा चुनावः 18 जुलाई को मोतिहारी आ रहे हैं पीएम मोदी?, करोड़ों रुपये की सौगात
By एस पी सिन्हा | Updated: July 4, 2025 15:26 IST2025-07-04T15:25:27+5:302025-07-04T15:26:38+5:30
Bihar Assembly Elections: पीएम मोदी के संबोधन में चंपारण के ऐतिहासिक महत्व, विकास कार्यों और आगामी योजनाओं पर विशेष जोर रहेगा।

file photo
पटनाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बिहार दौरे पर आने वाले हैं। पीएम मोदी 18 जुलाई को पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी स्थित ऐतिहासिक गांधी मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके आगमन की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन और भाजपा संगठन दोनों ही स्तर पर हलचल तेज हो गई है। इसी सिलसिले में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी शुक्रवार को मोतिहारी गए। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासी हलचल तेज है। वहीं चुनावी वर्ष में पीएम मोदी लगातार बिहार दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी के संभावित आगमन की सूचना से भाजपा कार्यकर्ताओं में जबर्दस्त उत्साह देखा जा रहा है। लोगों को उम्मीद है कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री क्षेत्र को करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं की सौगात दे सकते हैं।
सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी अपने इस दौरे में महिलाओं के लिए भी कोई बड़ी योजना या पैकेज घोषित कर सकते हैं। वहीं महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के आधारभूत संरचना विकास कार्यों का शिलान्यास भी संभावित है। पीएम मोदी के संबोधन में चंपारण के ऐतिहासिक महत्व, विकास कार्यों और आगामी योजनाओं पर विशेष जोर रहेगा।
माना जा रहा है कि यह दौरा चुनावी दृष्टिकोण से काफी अहम होगा, जिससे भाजपा की तैयारियों को नया बल मिलेगा। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। सुरक्षा, यातायात, और सभा स्थल की व्यवस्थाओं को लेकर गहन मंथन चल रहा है। जिला प्रशासन के अधिकारी दिन-रात तैयारियों में जुटे हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि चंपारण महात्मा गांधी के सत्याग्रह आंदोलन की भूमि रही है और प्रधानमंत्री मोदी इससे पहले भी कई बार इसके ऐतिहासिक महत्व को अपने संबोधनों में रेखांकित कर चुके हैं। ऐसे में उनका यह दौरा न सिर्फ राजनीतिक, बल्कि भावनात्मक रूप से भी लोगों से जुड़ने का माध्यम माना जा रहा है।
जनसभा में लाखों की संख्या में लोगों के जुटने की संभावना है, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। सुरक्षा एजेंसियों की टीमें भी सक्रिय हो गई हैं। जनसभा के सफल आयोजन के लिए हर स्तर पर तैयारियां शुरू हो गईं हैं।