बिहार विधानसभा चुनाव: लोजपा-जदयू में जारी कलह से बेफिक्र चुनावी तैयारियों में जुटी भाजपा, कहा- जीत एनडीए की होगी

By एस पी सिन्हा | Updated: September 5, 2020 18:00 IST2020-09-05T18:00:16+5:302020-09-05T18:00:56+5:30

माना जा रहा है कि अक्टूबर-नवंबर के महीने में कभी भी बिहार विधानसभा चुनाव हो सकता है. भारत निर्वाचन आयोग ने भी शुक्रवार को साफ कर दिया कि 29 नवंबर से पहले बिहार में चुनाव प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा.

Bihar Assembly Elections: BJP busy in electoral preparations, unaware of the ruckus in LJP-JDU, announcing election management committee - said NDA will win | बिहार विधानसभा चुनाव: लोजपा-जदयू में जारी कलह से बेफिक्र चुनावी तैयारियों में जुटी भाजपा, कहा- जीत एनडीए की होगी

संजय जयसवाल ने कहा है कि एनडीए में सीटों का बंटवारा बिल्कुल सही समय पर हो जाएगा

Highlightsबिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा है कि एनडीए में शामिल सभी पार्टियां एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए भाजपा और जदयू में सीट बंटवारे को लेकर बातचीत चल रही है

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले भले ही लोजपा और जदयू के बीच टकराव खत्म होता नहीं दिख रहा हो, लेकिन भाजपा इस मसले पर बिल्कुल शांत है. बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा है कि एनडीए में शामिल सभी पार्टियां एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी और हम तीन-चौथाई बहुमत के साथ विजयी होंगे. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान या फिर लोजपा को लेकर कोई बहस का सवाल पैदा नहीं होता है क्योंकि यह एनडीए में शामिल हैं. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए भाजपा और जदयू में सीट बंटवारे को लेकर चल रही बातचीत पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में भाजपा का संसदीय दल फैसला करेगा.

माना जा रहा है कि अक्टूबर-नवंबर के महीने में कभी भी बिहार विधानसभा चुनाव हो सकता है. भारत निर्वाचन आयोग ने भी शुक्रवार को साफ कर दिया कि 29 नवंबर से पहले बिहार में चुनाव प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा. बिहार विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को पूरा हो रहा है. ऐसे में भाजपा ने आज बिहार चुनाव के लिए चुनाव प्रबंधन समिति की घोषणा की. इस समिति में पार्टी के कई चेहरों को जगह दी गई है. चुनावी प्रबंधन के लिए इस कमेटी का गठन किया गया है और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और सांसद नित्यानंद राय साथ ही साथ बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे की मौजूदगी में इस समिति की घोषणा की. यहां बता दें कि नित्यानंद राय को बिहार में चुनाव प्रबंधन समिति का जिम्मा दिया गया है. चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष के तौर पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय काम करेंगे. प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मंगल पांडे को बनाया गया है, वही चुनाव घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष के तौर पर मंत्री डॉ प्रेम कुमार और चुनाव प्रचार के अध्यक्ष के तौर पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को जिम्मा दिया गया है.

संजय जयसवाल ने कहा है कि एनडीए में सीटों का बंटवारा बिल्कुल सही समय पर हो जाएगा और सबके सामने इसकी विधिवत घोषणा भी कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए बिल्कुल एकजुट है और हम दो तिहाई सीटों पर जीत हासिल करेंगे. संजय जायसवाल ने एनडीए में खटास की आ रही खबरों को खारिज करते हुए कहा कि इन सब बातों का कोई मतलब नहीं बचता है. भाजपा ने आज जो सूची जारी की है उसके मुताबिक बिहार के स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा नेता मंगल पांडेय को चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक बनाया गया है. सह संयोजक की जिम्मेवारी जनक चमार, सम्राट चैधरी और राजेन्द्र गुप्ता को दी गई है. राजीव प्रताप रूड़ी और शाहनवाज हुसैन प्रचार निर्माण समिति में सह प्रमुख की भूमिका में होंगे. सूची के मुताबिक नीतीश मिश्रा, मिथिलेश तिवारी और ऋतुराज सिन्हा को चुनाव घोषणा पत्र समिति के सह प्रमुख की जिम्मेवारी दी गई है. भाजपा विधान पार्षद संजय मयूख को मीडिया विभाग का प्रमुख बनाया गया है. विशेष संपर्क समिति की जिम्मेवारी जर्नादन सिंह सिग्रीवाल को बनाया गया है.

यहां बता दें कि महागठबंधन छोडकर नीतीश कुमार के साथ चुनाव लडने का ऐलान करने वाले जीतन राम मांझी इन दिनों चिराग पासवान पर हमलावर हैं. चिराग पासवान और उनकी पार्टी ने जदयू के लिए जो तेवर अपना रखा है. उसका काउंटर अब मांझी कर रहे हैं. हालांकि भाजपा हर बार इस बात को दोहराते रही है कि बिहार एनडीए में तीन दल शामिल हैं. भाजपा के अलावे जदयू और लोजपा तीनों दलों के गठजोड से ही बिहार में एनडीए चल रहा है.

Web Title: Bihar Assembly Elections: BJP busy in electoral preparations, unaware of the ruckus in LJP-JDU, announcing election management committee - said NDA will win

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे