बिहार विधानसभा चुनाव: 3 करोड़ प्रवासी बिहारियों को वोट के लिए बुलाने में जुटी भाजपा

By एस पी सिन्हा | Updated: May 6, 2025 19:33 IST2025-05-06T19:33:57+5:302025-05-06T19:33:57+5:30

प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल भी बैठक में मौजूद रहे। जानकारी अनुसार देशभर के 150 जिलों में प्रभारी जाकर प्रवासी बिहारियों से जुड़ेंगे। भाजपा प्रभारी प्रवासी बिहारियों को चुनाव में बिहार में आकर वोट डालने की अपील करेंगे। 

Bihar Assembly Elections: BJP busy calling 3 crore migrant Biharis to vote | बिहार विधानसभा चुनाव: 3 करोड़ प्रवासी बिहारियों को वोट के लिए बुलाने में जुटी भाजपा

बिहार विधानसभा चुनाव: 3 करोड़ प्रवासी बिहारियों को वोट के लिए बुलाने में जुटी भाजपा

पटना: भाजपा बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य से बाहर रह रहे लगभग 3 करोड़ प्रवासी बिहारियों को मतदान के लिए बिहार बुलाने की योजना पर काम कर रही है। इसी को लेकर मंगलवार को पटना स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग और दुष्यंत गौतम ने की। 

प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल भी बैठक में मौजूद रहे। जानकारी अनुसार देशभर के 150 जिलों में प्रभारी जाकर प्रवासी बिहारियों से जुड़ेंगे। भाजपा प्रभारी प्रवासी बिहारियों को चुनाव में बिहार में आकर वोट डालने की अपील करेंगे। 

इसके साथ ही प्रभारी प्रवासी बिहारियों का डाटाबेस भी तैयार करेंगे। सामान्य प्रवासी बिहारी और बड़े कारोबारी और इन्फ्लुएंसर को भी जोड़ने का निर्देश दिया गया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि इस बैठक में संगठन पर चर्चा हुई। साथ ही एक भारत श्रेष्ठ भारत को लेकर चर्चा हुई। वहीं, आने वाले चुनाव में जो रणनीति बनने वाली है इसको लेकर भी चर्चा हुई। 

इसके साथ ही विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोलते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा कि एनडीए गठबंधन की एकता देखकर विपक्ष डिप्रेशन में चला गया है। उनकी हालत तराजू पर मेंढक जैसी हो गई है। एक चढ़ेगा तो दूसरा भागेगा। खिसियाई बिल्ली खंभा नोचे की कहावत उन पर बिल्कुल सटीक बैठती है। 

वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हालिया बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए जायसवाल ने कहा कि ममता बनर्जी अपना मानसिक संतुलन खो चुकी हैं। उन्हें अपने राजपाट की चिंता है, लेकिन हम देश की रक्षा को प्राथमिकता देते हैं। देश विरोधी गतिविधियों को कहीं भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 140 करोड़ देशवासी इस बात की चिंता करें कि देश सुरक्षित रहे, ममता बनर्जी को भी यही करना चाहिए।

Web Title: Bihar Assembly Elections: BJP busy calling 3 crore migrant Biharis to vote

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे