Bihar Assembly Elections AI 2025: 𝐍𝐃𝐀 की 𝟐𝟎 साल पुरानी जोड़-तोड़, पलटा-पलटी वाली खटारा सरकार क्यों चलेगी?, एआई से सीएम नीतीश पर वार करेंगे तेजस्वी यादव

By एस पी सिन्हा | Updated: March 1, 2025 18:50 IST2025-03-01T18:49:41+5:302025-03-01T18:50:23+5:30

Bihar Assembly Elections AI 2025: जानकारों का भी मानना है कि इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में हर राजनीतिक दल धड़ल्ले से एआई का उपयोग करते देखे जाएंगे।

Bihar Assembly Elections AI 2025 live Tejashwi Yadav attack CM Nitish with AI nda ki 20 sal purani jid tod palta palti wali Khatara sarkar kye chalengi remove 20 year old | Bihar Assembly Elections AI 2025: 𝐍𝐃𝐀 की 𝟐𝟎 साल पुरानी जोड़-तोड़, पलटा-पलटी वाली खटारा सरकार क्यों चलेगी?, एआई से सीएम नीतीश पर वार करेंगे तेजस्वी यादव

file photo

Highlightsतेजस्वी यादव इस बार पूरी तैयारी में हैं और किसी भी हाल में इस मामले में पीछे नहीं रहना चाहते।पिछले चुनाव में जदयू ने जेडीयू ऑनलाइन के प्रोजेक्ट के माध्यम से इस मामले में बाजी मारी थी। संजय झा ने संभाली थी जो कि वर्तमान में जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।

Bihar Assembly Elections AI 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(एआई) के माध्यम से सियासी हमला बोलने लगे हैं। शनिवार को तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमले के लिए एआई का सहारा लिया और एक मजेदार कार्टून मीम शेयर किया। इस कार्टून में एक बुजुर्ग दूसरे से कह रहे हैं कि भैया चलो अब इस 20 साल पुरानी खटारा सरकार को भी हटा देते हैं। यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। तेजस्वी यादव के इस प्रयोग के बाद अब यह लगभग तय हो गया है कि राजद एआई की मदद से इसी तरह नीतीश कुमार की सरकार पर आक्रमण करती रहेगी। दरअसल, तेजस्वी यादव इस बार पूरी तैयारी में हैं और किसी भी हाल में इस मामले में पीछे नहीं रहना चाहते।

इस बीच जानकारों का भी मानना है कि इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में हर राजनीतिक दल धड़ल्ले से एआई का उपयोग करते देखे जाएंगे। बता दें कि पिछले चुनाव में जदयू ने जेडीयू ऑनलाइन के प्रोजेक्ट के माध्यम से इस मामले में बाजी मारी थी। इस प्रोजेक्ट की कमान उस समय संजय झा ने संभाली थी जो कि वर्तमान में जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।

इस प्रोजेक्ट का मकसद नीतीश कुमार के सन्देश को पार्टी के हर लेवल के कार्यकर्ताओं तक पहुंचाना था, जो कि सफल रहा था। हालांकि इस बार एआई का उपयोग पूरी तरह से किया जायेगा। यही कारण है कि तमाम पार्टियां अभी से ही इसके जरिए कार्टून, मीम्स, पोस्टर्स इत्यादि बनने में और एक दूसरे पर हमला करने में जुट गई हैं।

वर्तमान में तेजस्वी यादव फिलहाल आगे चलते दिखाई दे रहे हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि तेजस्वी यादव का यह प्रयोग विधानसभा चुनाव परिणाम में कितना असर डाल पाता है? क्या वाकई में जनता इस बार 20 साल पुरानी खटारा सरकार को हटाएगी और तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाएगी? या एक बार फिर से नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री का ताज धारण करेंगे? यह सब कुछ अभी से अटकलें लगाई जाने लगी हैं।

Web Title: Bihar Assembly Elections AI 2025 live Tejashwi Yadav attack CM Nitish with AI nda ki 20 sal purani jid tod palta palti wali Khatara sarkar kye chalengi remove 20 year old

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे