बिहार चुनाव 2020: लालू यादव ने ट्वीट कर कहा-मुख्य-’मौका’ मंत्री जी और उप मुख्य-’धोखा’ मंत्री जी...
By एस पी सिन्हा | Updated: October 22, 2020 17:55 IST2020-10-22T17:53:59+5:302020-10-22T17:55:18+5:30
लालू ने आज अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्टर पोस्ट जारी करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर हमला किया है. उन्होंने पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य “मौका” मंत्री बताया है तो सुशील मोदी को उप मुख्य “धोखा” मंत्री.

जेल में रहते हुए भी लालू राजनीति में अपनी सक्रियता दिखाने का कोई मौका नही छोड़ रहे हैं.
पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ट्विटर के जरिए लगातार विरोधियों पर तीखे हमले कर रहे हैं.
लालू ने आज अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्टर पोस्ट जारी करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर हमला किया है. उन्होंने पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य “मौका” मंत्री बताया है तो सुशील मोदी को उप मुख्य “धोखा” मंत्री.
इस पोस्टर को जारी करते हुए लालू यादव ने लिखा है- बिहार की जनता ने नीतीश कुमार और सुशील मोदी को बहुत मौका दिया है मगर इन दोनों नेताओं ने जनता को हमेशा ही धोखा दिया है. अभी तक जदयू पर हमलावर दिख रहे लालू ने नोटबंदी, जीएसटी और लॉकडाउन के लिए केंद्र की भाजपा सरकार को निशाने पर लिया. उसे अमीरों की सरकार करार दिया.
हालांकि लालू ने अपने ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिया है. लालू ने इसके पहले एक अन्य ट्वीट में डबल इंजन की सरकार पर निशाना साधा था. अपने उस ट्वीट में लालू ने कहा कि नोट बंद किया. बालू बंद किया. बिना सोचे देश बंद किया. छोटे व्यापारियों का गला घोंट दिया. गरीब, मजदूर, किसान का दिहाड़ी बंद किया.
उन्होंने आगे कहा कि गरीब को इन्होंने मार दिया लेकिन अमीर को और अमीर बना दिया. लालू ने पूछा कि डबल इंजन सरकार में क्या मिला? सोचे और समझो. इस तरह जेल में रहते हुए भी लालू राजनीति में अपनी सक्रियता दिखाने का कोई मौका नही छोड़ रहे हैं.
मुख्य-मौक़ा मंत्री जी और उप मुख्य-धोखा मंत्री जी,
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 22, 2020
जनता ने बहुत दिया आपको मौक़ा
और आप ने दिया जनता को धोखा pic.twitter.com/jvFeuepwve