बिहार चुनावः पीएम मोदी-सीएम नीतीश के तेजस्वी पर हमले का जबाब देने राहुल गांधी उतरे मैदान में
By शीलेष शर्मा | Updated: October 28, 2020 21:03 IST2020-10-28T21:03:15+5:302020-10-28T21:03:15+5:30
राहुल गांधी ने बार बार युवाओं को उनकी बेरोज़गारी और तेजस्वी का रोज़गार देने का न केवल वादा याद दिलाया बल्कि यह भी साफ़ किया कि महागठबंधन की ओर से तेजस्वी ने जो वादे किये हैं वह हर हाल में पूरे होंगे क्योंकि मोदी की तरह वह झूठ नहीं बोलते।

पीएम मोदी द्वारा किये जा रहे हमलों के जबाब में आज राहुल गांधी खुल कर तेजस्वी के पक्ष में उतर आये। (file photo)
नई दिल्लीः बिहार चुनाव में तेजस्वी यादव पर लालू के जंगल राज के नाम पर पीएम मोदी द्वारा किये जा रहे हमलों के जबाब में आज राहुल गांधी खुल कर तेजस्वी के पक्ष में उतर आये।
बिहार की दोनों चुनावी सभाओं में राहुल ने भरोसा दिया कि उनके रहते महागठबंधन की सरकार सभी धर्मों ,जातियों ,वर्गों की सरकार होगी। उनका सीधा इशारा था कि 30 साल पहले यादव आतंक की जो शुरुआत हुयी वह गुज़रे ज़माने की बात हो चली है,अब युवाओं का ज़माना है,तेजस्वी एक नई सोच के साथ मैदान में हैं।
राहुल स्वयं गारंटी दी कि रोज़गार ,शिक्षा और स्वास्थ्य महागठबंधन सरकार की प्रथिमिकताएँ होंगी। इशारा साफ़ था कि कांग्रेस आरजेडी को मनमानी नहीं करने देगी और सरकार की नीतियों में उसका पूरा दखल होगा। राहुल ने बार बार युवाओं को उनकी बेरोज़गारी और तेजस्वी का रोज़गार देने का न केवल वादा याद दिलाया बल्कि यह भी साफ़ किया कि महागठबंधन की ओर से तेजस्वी ने जो वादे किये हैं वह हर हाल में पूरे होंगे क्योंकि मोदी की तरह वह झूठ नहीं बोलते।
दरअसल राहुल की निगाह उस युवा मतदाता पर टिकी थी जो 25 से 30 वर्ष के बीच है, यही वह मतदाता है जो रोज़गार के लिये प्रदेश में बदलाव की बात कर रहा है। इस वर्ग के मतदाता ने न तो लालू के कार्य को देखा है और न ही उसका अनुभव लिया है, लालू राज में वह कच्ची उम्र का रहा होगा नतीज़ा प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश लालू राज़ की याद दिला कर तेजस्वी पर हमलावर हैं, राहुल उसकी दिशा बदलने में जुट गये है और अपनी गारंटी पर तेजस्वी के नेतृत्व वाले महागठबंधन के लिये वोट मांग रहे हैं।