अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी, सीएम योगी बोले-लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला, भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय पर किया हंगामा

By एस पी सिन्हा | Updated: November 4, 2020 15:34 IST2020-11-04T15:32:56+5:302020-11-04T15:34:34+5:30

भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि महराष्ट्र में शिवसेना और कांग्रेस की सरकार है. वो अपनी मनमर्जी चला रहे हैं और पत्रकारों को सच बोलने पर रोक लगाना चाहते हैं. इसके साथ ही अर्णब गोस्‍वामी की गिरफ्तारी का मामला अब बिहार चुनाव में भी मुद्दा बन रहा है.

Bihar assembly elections 2020 Mumbai Republic TV editor Arnab Goswami arrested cm Yogi Adityanath congress | अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी, सीएम योगी बोले-लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला, भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय पर किया हंगामा

योगी ने कहा कि कांग्रेस अपनी नाकामी को छिपाने के लिए देश में अराजकता पैदा कर रही है. (file photo)

Highlightsकांग्रेस कार्यालय पर भाजपा ने महाराष्ट्र सरकार को तानाशाह बताते हुए मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.मधुबनी में चुनावी रैली को सम्‍बोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने इस मामले को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. कांग्रेस लोकतंत्र का गला घोंटती है. पहले उसने देश पर इमरजेंसी थोपी थी.

पटनाः मुंबई में रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी के बाद बिहार की राजधानी पटना में कांग्रेस कार्यालय पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया.

प्रदर्शन में भाजपा विधायक संजीव चौरसिया शामिल रहे और उन्होंने कहा कि अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी प्रेस के आजादी के खिलाफ है. इस दौरान राजधानी स्थित कांग्रेस कार्यालय पर भाजपा ने महाराष्ट्र सरकार को तानाशाह बताते हुए मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.

भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि महराष्ट्र में शिवसेना और कांग्रेस की सरकार है. वो अपनी मनमर्जी चला रहे हैं और पत्रकारों को सच बोलने पर रोक लगाना चाहते हैं. इसके साथ ही अर्णब गोस्‍वामी की गिरफ्तारी का मामला अब बिहार चुनाव में भी मुद्दा बन रहा है.

आज इसकी गूंज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभाओं में भी सुनाई पड़ी मधुबनी में चुनावी रैली को सम्‍बोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने इस मामले को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस लोकतंत्र का गला घोंटती है. पहले उसने देश पर इमरजेंसी थोपी थी और आज देश के एक बडे़ पत्रकार को केवल अपनी स्‍वयं की तुष्टि के लिए गिरफ्तार कर लिया. कांग्रेस, लोकतंत्र के चौथे स्‍तम्‍भ पर हमला कर रही है.

योगी ने कहा कि कांग्रेस अपनी नाकामी को छिपाने के लिए देश में अराजकता पैदा कर रही है. उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस को देश पर 55 साल तक शासन करने का मौका मिला. लोकतंत्र का गला घोंटने का उसका पुराना इतिहास रहा है.

1975 में उसने देश पर इमरजेंसी थोप दी थी. आज भी आपने देखा होगा कि कैसे देश के एक बडे पत्रकार को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्‍होंने कहा कि जनता को देश में अराजकता पैदा करने की छूट किसी को नहीं देनी चाहिए.

Web Title: Bihar assembly elections 2020 Mumbai Republic TV editor Arnab Goswami arrested cm Yogi Adityanath congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे