Bihar Elections 2020: सीएम नीतीश पर बरसे चिराग, कहा-खुद पांच साल क्या किया, यह राज सबको पता

By एस पी सिन्हा | Published: November 4, 2020 09:33 PM2020-11-04T21:33:55+5:302020-11-04T21:34:57+5:30

नीतीश कुमार अब प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर और महागठबंधन का डर दिखा कर चुनाव जीतना चाहते हैं. खुद 5 साल क्या किया है यह राज सबको पता. चिराग पासवान ने कहा कि जदयू के नेता आते हैं और सिर्फ केंद्र सरकार की योजना गिनवा कर चले जाते हैं.

Bihar assembly elections 2020 chirag paswan cm nitish kumar nda rjd lalu yadav ljp | Bihar Elections 2020: सीएम नीतीश पर बरसे चिराग, कहा-खुद पांच साल क्या किया, यह राज सबको पता

भाजपा-लोजपा की सरकार बनना तय है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अब दोबारा बिहार के मुख्यमंत्री कभी नहीं बनेंगे.

Highlightsजदयू ने प्रदेश को बर्बाद किया है. उन्होंने कहा कि हम लोग मजबूती से सीमांचल में खडे़ हैं. महागठबंधन जहां जातीय समीकरण और वोट बैंक की समीकरण कर रहा है तो इस बार यह सब नहीं चलेगा. बिहार के मुख्यमंत्री बहुत परेशान हैं और अब वह करेंगे ही तो क्या, क्योंकि दो चरण के चुनाव के बाद यह स्पष्ट हो गया है.

पटनाः लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान लगातार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर रुख अख्तियार किये हुए हैं. इस बीच आज उन्होंने एक बार फिर से नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश ने अपने शासनकाल में बिहार को बर्बाद कर दिया है.

सिर्फ केंद्र सरकार की योजनाओं के नाम पर वोट मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अब प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर और महागठबंधन का डर दिखा कर चुनाव जीतना चाहते हैं. खुद 5 साल क्या किया है यह राज सबको पता. चिराग पासवान ने कहा कि जदयू के नेता आते हैं और सिर्फ केंद्र सरकार की योजना गिनवा कर चले जाते हैं.

जदयू ने प्रदेश को बर्बाद किया है. उन्होंने कहा कि हम लोग मजबूती से सीमांचल में खडे़ हैं. उन्होंने कहा कि महागठबंधन जहां जातीय समीकरण और वोट बैंक की समीकरण कर रहा है तो इस बार यह सब नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री बहुत परेशान हैं और अब वह करेंगे ही तो क्या, क्योंकि दो चरण के चुनाव के बाद यह स्पष्ट हो गया है.

चिराग पासवान ने कहा है कि भाजपा-लोजपा की सरकार बनना तय है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अब दोबारा बिहार के मुख्यमंत्री कभी नहीं बनेंगे. चिराग पासावन ने नीतीश कुमार के सीमांचल में कैम्प करने के सवाल पर कहा है कि दो चरणों में तो पूरा सूपड़ा साफ है नीतीश कुमार जी का अब शर्मनाक स्थिति से बचने के लिए सीमांचल के इलाके में कैंप कर रहे हैं. लेकिन इससे कुछ फर्क पड़ने वाला नहीं है.

चिराग पासवान ने सीमांचल के सभी सीटें जीतने के महागठबंधन के उन दावों का हवा निकालते हुए कहा कि मैं समझ सकता हूं कि वे किस आधार पर ये दावा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस बार कोई समीकरण नहीं चलने वाला, महागठबंधन जिस वोट बैंक की पॉलिटिक्स देख रहा हैं वे सब ध्वस्त होने वाला है.

इस बार सिर्फ और सिर्फ बिहार के विकास का मुद्दा ही चलेगा. बिहार की जनता सिर्फ और सिर्फ रोजगार और पलायन की तरफ देख रही है. उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ही वोट बैंक नहीं बचा तो दूसरों का क्या बचेगा.

Web Title: Bihar assembly elections 2020 chirag paswan cm nitish kumar nda rjd lalu yadav ljp

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे