Bihar assembly elections 2020: 'बिहार में का बा', के जवाब में भाजपा ने जारी किया 'बिहार में ई बा' का वीडियो, गिनाई एनडीए सरकार की उपलब्धियां

By एस पी सिन्हा | Updated: October 13, 2020 17:03 IST2020-10-13T17:03:46+5:302020-10-13T17:03:46+5:30

बिहार चुनावः सरकार के किए गए कामों को दिखाया जा रहा है. रोड, बिजली से लेकर पुल और सड़क को दिखाया गया है. वीडियो में बताया गया है कि एनडीए सरकार ने बिहार में क्या-क्या किया है. इसके लिए ढाई दर्जन वीडियो बनाया गया है.   

Bihar assembly elections 2020 bjp jdu nda pm modi cm nitish kumar jitan ram mukesh sahni | Bihar assembly elections 2020: 'बिहार में का बा', के जवाब में भाजपा ने जारी किया 'बिहार में ई बा' का वीडियो, गिनाई एनडीए सरकार की उपलब्धियां

'एनडीए के राज में बदलल आपन ई बिहार हो' से गाने की शुरुआत करता है.

Highlightsचुनाव से पहले वायरल हुए 'बिहार में का बा' सवाल का जवाब अब भाजपा ने दिया है. 'बिहार में का बा', के जवाब में 'बिहार में ई बा' आ चुका है.वीडियो में बताया गया है कि एनडीए सरकार ने बिहार में क्या-क्या किया है. इसके लिए ढाई दर्जन वीडियो बनाया गया है.   वीडियो में से एक की शुरुआत बिहार में का बा से होती है. इसके बाद एक आवाज आती है 'रुक बताव तानी का बा'.

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव में अब भोजपुरी गाने की भी धमक सुनाई देने जा रही है. चुनाव से पहले वायरल हुए 'बिहार में का बा' सवाल का जवाब अब भाजपा ने दिया है. 'बिहार में का बा', के जवाब में 'बिहार में ई बा' आ चुका है.

दरअसल भाजपा की तरफ से एनडीए सरकार के किए गए कार्यों पर एक वीडियो तैयार किया गया है, जिसमें बताया गया है कि 'बिहार में ई बा'. इस गाने में सरकार के किए गए कामों को दिखाया जा रहा है. रोड, बिजली से लेकर पुल और सड़क को दिखाया गया है. वीडियो में बताया गया है कि एनडीए सरकार ने बिहार में क्या-क्या किया है. इसके लिए ढाई दर्जन वीडियो बनाया गया है.   

भाजपा की ओर से जारी वीडियो में से एक की शुरुआत बिहार में का बा से होती

भाजपा की ओर से जारी वीडियो में से एक की शुरुआत बिहार में का बा से होती है. इसके बाद एक आवाज आती है 'रुक बताव तानी का बा'. फिर एक गायक गीत-संगीत के साथ ही शुरू होता है कि बिहार में क्या-क्या काम हुआ है. गायक ने 'एनडीए के राज में बदलल आपन ई बिहार हो' से गाने की शुरुआत करता है.

इसके बाद गायक ने आईआईटी, स्कूल-कॉलेज, सड़क, बिजली, पानी से लेकर आधारभूत संरचना के क्षेत्र में हुए कार्यों को गाने में बताया है. अच्छी सड़कें, अस्पतालों में मुफ्त मिल रही दवाई, कानून का राज, अमन-चैन, शिक्षा में हुए कामों के साथ ही बिहारियों की मेहनत से तैयार आलीशान भवनों का भी जिक्र वीडियो में किया गया है.

वीडियो के माध्यम से पार्टी ने बताया है कि एनडीए सरकार ने बिहार में क्या-क्या किया

भोजपुरी में तैयार इस वीडियो में कहा गया है- एनडीए के राज में बदलल बिहार बा. वीडियो के माध्यम से पार्टी ने बताया है कि एनडीए सरकार ने बिहार में क्या-क्या किया है. अब आज ‘बिहार में ई बा’ ट्वीटर के टॉप ट्रेंड में आ गया. सोशल मीडिया यूजर अपने-अपने तरीके से इस पर कमेंट कर रहे हैं. आधारभूत संरचना के क्षेत्र में हुए कार्यों को गिनाया है और हर लाइन के बाद ई बा जो कि भोजपुरी शब्द है को जोडा गया है. बताया जाता है कि सबसे पहले अभिनेता मनोज वाजपेयी ने 'बम्बई में का बा' का एक रैप सांग आधारित वीडियो बनाया था.

कोरोना काल में तैयार इस गाने को अब तक 10 लाख से अधिक लोगों ने देखा-सुना है. इसी की तर्ज पर बिहार की गायिका नेहा सिंह राठौड ने एक रैप सांग तैयार किया है, जिसमें बिहार में का बा कहते हुए यहां की व्यवस्थाओं पर तंज कसा गया है. नेहा ने अपने गाने में पिछले 30 वर्षों के राजकाज पर तंज कसा है. नेहा के इस वीडियो को अब तक छह लाख से अधिक लोग यू-ट्यूब पर देख चुके हैं. इसी वीडियो की तर्ज पर विपक्ष ने सरकार से पोस्टर लगाकर पूछा था कि बिहार में का बा जिसका जवाब भाजपा ई बा के रूप में दे रही है.

फेसबुक, ट्विटर, यू-ट्यूब, वाट्सअप ग्रुप पर एक साथ लॉन्च किया गया

आज इस वीडियो को एक साथ सोशल साइट्स फेसबुक, ट्विटर, यू-ट्यूब, वाट्सअप ग्रुप पर एक साथ लॉन्च किया गया है. जिसे तेजी से पार्टी के नेता द्वारा शेयर किया जा रहा है. इस बारे में भाजपा आईटी सेल के प्रदेश संसोजक ने बताया कि चुनाव में विपक्ष को जवाब देने के लिए यह वीडियो बनाया गया है और इसे बिहार के जन-जन तक पहुंचाया जाएगा. वीडियो लॉन्च होते ही ये तेजी से शेयर हो रहा है. 

यहां बता दें कि पिछले दिनों विपक्षी दल ने शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर एक पोस्टर लगाया था. उसमें मात्र एक वाक्य लिखा था, ‘बिहार में का बा.’ पोस्टर में सरकार को कठघरे में खडा करने वाली कुछ तस्वीरें भी थीं. उसी पोस्टर के बाद भाजपा ने इसका जवाब देने का निर्णय लिया. वीडियो बनाने के लिए बिहार भाजपा कई दिनों से इस पर काम कर रही थी. अब वीडियो को लांच किया गया है.

Web Title: Bihar assembly elections 2020 bjp jdu nda pm modi cm nitish kumar jitan ram mukesh sahni

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे