बिहार चुनाव: महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूल तय! राहुल गांधी और तेजस्वी के बीच बातचीत के बाद बनी बात, जल्द होगा ऐलान

By विनीत कुमार | Published: October 3, 2020 03:12 PM2020-10-03T15:12:36+5:302020-10-03T15:12:36+5:30

Bihar Assembly Election: बिहार में महागठबंधन की सीटों पर बात तय हो गई है। सूत्रों के अनुसार बहुत जल्द ही सीटों की घोषणा हो जाएगी। बिहार में तीन चरण में विधानसभा चुनाव होने हैं।

Bihar Assembly Election 2020: Mahagathbandhan talks on seats finalised announcement soon | बिहार चुनाव: महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूल तय! राहुल गांधी और तेजस्वी के बीच बातचीत के बाद बनी बात, जल्द होगा ऐलान

बिहार चुनाव: महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूल तय (फाइल फोटो)

Highlightsबिहार में महागठबंधन की सीटों पर बात तय, कांग्रेस पार्टी 70 सीटों पर लड़ सकती है चुनावराहुल गांधी और तेजस्वी यादव के बीच हुई बातचीत के बाद सीटों पर बनी बात, सूत्रों के अनुसार जल्द होगी घोषणा

बिहार में महागठबंधन की सीटों को लेकर जारी मथापच्ची अब खत्म हो गई है और बहुत जल्द इसकी घोषणा की जाएगी। सूत्रों के अनुसार आज शाम तक सीटों का ऐलान कर दिया जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक आरजेडी 135 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। कांग्रेस पार्टी 70 और विकासशील इनसान पार्टी (वीआईपी) 10 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। वहीं, भारतीय कम्‍युनिस्‍ट पार्टी माले (CPI ML) को चुनाव लड़ने के लिए 19 सीटें मिल सकती है। फिलहाल इन सब पर आधिकारिक बयान आने बाकी हैं।

राहुल गांधी और तेजस्वी के बीच बातचीत से बनी बात

महागठबंधन में काफी समय से सीटों को लेकर खींचतान चल रही थी। खासकर कांग्रेस सीटों को लेकर अड़ी हुई थी। सूत्रों के अनुसार सीट शेयरिंग पर कांग्रेस ने अपना रुख नरम किया। वहीं, आरजेडी ने भी कुछ कदम पीछे खींचे। आरजेडी करीब 150 सीटों पर पहले चुनाल लड़ना चाहती थी। बहरहाल, बढ़ती खींचतान के बीच राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव के बीच बातचीत भी हुई।

गौरतलब है कि कि कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने हाल में तेजस्‍वी यादव के अनुभव और योग्‍यता पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने कहा था कि अगर सीटों पर बात नहीं बनी तो कांग्रेस हर स्थिति के लिए भी तैयार है। इसपर आरजेडी की ओर से पलटवार किया गया था। 

आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि कांग्रेस सीट शेयरिंग में कुछ बड़प्पन दिखाए। कांग्रेस का फैसला उसके विवेक पर होना चाहिए और हम चाहते है कांग्रेस हमारे साथ रहे।

शिवानंद तिवारी ने कहा था कि कांग्रेस देश भर में चुनाव लड़ती है. ऐसे में उनको जिद छोड़ देनी चाहिए। आरजेडी पर दबाब नहीं बनाना चाहिए. हमारा गर्दन दबा कर हमारी कीमत पर चुनाव लड़ना सरासर अन्याय है।

Web Title: Bihar Assembly Election 2020: Mahagathbandhan talks on seats finalised announcement soon

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे