बिहार विधानसभाः सीएम नीतीश पर हमला, विरोध में विपक्ष का हंगामा, डीजीपी को हटाने की मांग

By एस पी सिन्हा | Published: March 28, 2022 04:28 PM2022-03-28T16:28:04+5:302022-03-28T16:28:49+5:30

Bihar Assembly: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर रविवार को पटना के बाहरी इलाके में एक विक्षिप्त युवक ने सुरक्षा घेरे में सेंध लगाकर हमला कर दिया था.

Bihar Assembly Attack CM Nitish kumar uproar opposition protest demand removal DGP patna see video | बिहार विधानसभाः सीएम नीतीश पर हमला, विरोध में विपक्ष का हंगामा, डीजीपी को हटाने की मांग

मुख्यमंत्री के पैतृक शहर पटना के बख्तियारपुर में विक्षिप्त युवक ने पीछे से उन पर हमला करने का प्रयास किया था.

Highlightsशंकर कुमार वर्मा उर्फ छोटू (32) ने मुख्यमंत्री पर हमला कर दिया.नीतीश कुमार एक सार्वजनिक कार्यक्रम के सिलसिले में बख्तियारपुर गए थे.घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पटनाः बिहार विधानसभा की कार्यवाही आज शुरू होते ही राजद विधायकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हुए हमले का मुद्दा उठाया. राजद विधायक ललित यादव ने यह सवाल उठाते हुए कहा कि बिहार में सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है. अब तो मुख्यमंत्री भी सुरक्षित नहीं हैं. डीजीपी पूरी तरह से फेल साबित हो रहे हैं. इसके बाद पूरा विपक्ष ने सुरक्षा में चूक मामले पर डीजीपी को हटाने की मांग की. 

 

इस पर विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि यह काफी चिंता वाली बात है. सरकार इस मामले को देख रही है. विधानसभा अध्यक्ष ने इस गंभीर मुद्दे पर उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद से सदन में जानकारी देने को कहा. इसपर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ जो घटना घटी है, वह काफी दुःखद है.

सरकार इस मामले को देख रही है. सभी पहलुओं पर गौर कर रही है. लेकिन सरकार के जवाब के बाद भी विपक्ष शांत नहीं हुआ और देर तक हंगामा करता रहा. वहीं, इस घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने निंदा करते हुए कहा कि किसी के साथ भी जनता को ऐसा नहीं करना चाहिए. ऐसी घटना किसी के साथ भी हो सकती है.

उन्होंने हाथ जोड़कर कहा कि चाहे किसी भी दल का नेता क्यों न हो, ऐसा दुर्व्यवहार नहीं होना चाहिए. वहीं, घटना की निंदा करते हुए दुकनदारों ने बख्तियारपुर में दुकान बंद कर दी है. शटर गिराकर सड़कों पर बैठ गए हैं. घटना से आहत व्यापारी काली पट्टी बांधकर विरोध जता रहे हैं. बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में रविवार को एक बड़ी चूक का मामला सामने आया था.

मुख्यमंत्री के पैतृक शहर पटना के बख्तियारपुर में विक्षिप्त युवक ने पीछे से उन पर हमला करने का प्रयास किया था. घटना शाम करीब पांच बजे हुई थी. मुख्यमंत्री द्वारा स्वतंत्रता सेनानी पंडित शीलभद्र याजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के दौरान युवक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक पहुंच गया. उल्लेखनीय है कि अपने पुराने लोकसभा क्षेत्र बाढ़ के विभिन्न स्थानों पर नीतीश कुमार पुराने लोगों से मिल रहे हैं. इसी क्रम वह रविवार की शाम बख्तियारपुर पहुंचे थे.

Web Title: Bihar Assembly Attack CM Nitish kumar uproar opposition protest demand removal DGP patna see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे