बिहार: बीजेपी सांसद संजय जायसवाल के खिलाफ जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट, विपक्ष ने मांगा इस्तीफा

By एस पी सिन्हा | Updated: December 8, 2019 19:26 IST2019-12-08T19:26:19+5:302019-12-08T19:26:19+5:30

लोकसभा चुनाव 2019 में संजय जायसवाल पर लोगों को भडकाने और मारपीट करने का आरोप लगा था, जिसके बाद इस मामले में घोडासहन थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया था.

Bihar: Arrest warrant issued against bjp mp sanjay jaiswal, opposition seeks resignation | बिहार: बीजेपी सांसद संजय जायसवाल के खिलाफ जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट, विपक्ष ने मांगा इस्तीफा

बिहार: बीजेपी सांसद संजय जायसवाल के खिलाफ जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट, विपक्ष ने मांगा इस्तीफा

Highlightsइस मामले में दूसरे पक्ष के 12 लोगों पर भी आरोप लगा था जो जांच में सही पाया गया था. संजय जायसवाल वर्तमान में बिहार भाजपा के अध्यक्ष हैं और बिहार की ही पश्चिमी चंपारण सीट से सांसद हैं.

बिहार प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष व सांसद डॉ. संजय जायसवाल के खिलाफ कोर्ट के द्वारा वारंट जारी किये जाने की खबर के बाद सूबे की राजनीति गर्मा गई है. हालांकि बिहार भाजपा के प्रभारी भूपेंद्र यादव ने संजय जायसवाल की गिरफ्तारी से साफ इनकार कर दिया और कहा कि ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है. लेकिन सांसद डॉ संजय जायसवाल पर गिरफ्तारी की तलवार लटकने लगी है. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव 2019 में संजय जायसवाल पर लोगों को भडकाने और मारपीट करने का आरोप लगा था, जिसके बाद इस मामले में घोडासहन थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया था. पुलिस द्वारा जांच का जिम्मा एएसपी शैशव यादव को सौंपा गया था. जानकारी के मुताबिक, इस दौरान जांच में संजय जायसवाल पर लगे आरोपों को सही पाया गया है. घोडाहसन से जुडे इस मामले में संजय जायसवाल सहित नौ लोगों पर आरोप लगाए गए थे.

मामला सही पाए जाने के बाद एएसपी शैशव यादव ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी और कुर्की-जब्ती करने का निर्देश दिया है. इस मामले में दूसरे पक्ष के 12 लोगों पर भी आरोप लगा था जो जांच में सही पाया गया था. यह घटना 12 मई 2019 को मतदान के दौरान घोडासहन के नगरवा स्कूल मतदान केंद्र पर हुई थी. संजय जायसवाल वर्तमान में बिहार भाजपा के अध्यक्ष हैं और बिहार की ही पश्चिमी चंपारण सीट से सांसद हैं. वह इस सीट से तीसरी बार सांसद बने हैं और इसके बाद उनको प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी गई. अभी हाल में ही डॉ. जायसवाल को लोकसभा में सत्तारूढ दल का मुख्य सचेतक भी मनोनीत किया गया था.

संजय जायसवाल राजनीति करने के साथ-साथ चिकित्सक भी हैं. उन्होंने पटना मेडिकल कालेज से एमबीबीएस करने के बाद दरभंगा मेडिकल कालेज से एमडी किया था. संजय जायसवाल बिहार में हुए उपचुनाव के दौरान भी अपने एक बयान को लेकर चर्चा में थे, जब उन्होंने किशनगंज में प्रचार के दौरान कहा था कि वोटिंग के दिन सभी व्यापारी अपने-अपने स्टाफ को पांच सौ रुपए (चंदा) दें, ताकि वे सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक मतदान केंद्र में मौजूद रहें और अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट डलवायें.

वहीं, संजय जायसवाल के खिलाफ वारंट जारी होने की खबर सुनते ही राजनीति में उथल पुथल का माहौल बन गया, लेकिन बिहार प्रभारी ने भूपेंद्र यादव तो इस गिरफ्तारी के मामले से साफ इनकार कर दिया. उन्होंने यहां तक कह दिया कि इस तरह की कोई खबर अभी हमारे पास नहीं आई है. भूपेंद्र यादव ने कहा जो भी तथ्य है वह सही नहीं है, हमारा भरोसा न्यायिक व्यवस्था पर है.

भूपेंद्र यादव ने कहा कि ऐसा कोई विषय नहीं है कि विपक्ष इस्तीफे की मांग करने लगे. वहीं, कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल से इस्तीफे की मांग तक कर दी है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता व विधान पार्षद प्रेमचन्द मिश्रा ने कहा की नैतिकता के आधार पर संजय जायसवाल के इस्तिफा दे देना चाहिये, कारण कि उनके खिलाफ आपराधिक मामले में वारंट जारी हुआ है और उनकी गिरफ्तारी किसी भी समय संभव है.

Web Title: Bihar: Arrest warrant issued against bjp mp sanjay jaiswal, opposition seeks resignation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार