तेज प्रताप की पत्नी एश्वर्या ने पति, सास और ननद पर दर्ज कराई FIR, राबड़ी देवी पर बाल खींचकर घर से बाहर निकालने का आरोप
By विनीत कुमार | Updated: December 16, 2019 10:03 IST2019-12-16T10:03:07+5:302019-12-16T10:03:07+5:30
एश्वर्या का आरोप है कि रविवार रात पटना के 10, सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी देवी के आधिकारिक आवास पर उनसे मारपीट की गई और बाल खींचकर घर से बाहर निकाला गया।

एश्वर्या राय ने तेज प्रताप, राबड़ी देवी और मीसा भारत पर दर्ज कराई FIR (फाइल फोटो)
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के खिलाफ उनकी पत्नी एश्वर्या राय ने एफआईआर दर्ज कराई है। एश्वर्या ने साथ ही बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और अपनी सास राबड़ी देवी, ननद मीसा भारती के खिलाफ उत्पीड़न और बाल खींच कर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है।
एश्वर्या का आरोप है कि रविवार रात पटना के 10, सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी देवी के आधिकारिक आवास पर उनसे मारपीट की गई और बाल खींचकर घर से बाहर निकाला गया।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार महिला पुलिस स्टेशन की एसएचओ आरती कुमारी जयसवाल ने बताया कि पुलिस को एश्वर्या की ओर से शिकायत मिली है और वह इसी अनुसार इस मामले में आगे बढ़ेगी। विधायक चंद्रिका राय की बेटी एश्वर्या की शादी पिछले साल 12 मई को तेज प्रताप यादव से हुई थी। उसी साल नवंबर में हालांकि, तेज प्रताप ने फैमिली कोर्ट में एक याचिका दायर कर कहा था कि उन्हें तलाक चाहिए।
बहरहाल, एश्वर्या ने रविवार को राबड़ी देवी के आवास के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए अपनी सास पर उत्पीड़न और भूखा रखने का आरोप लगाया। एश्वर्या ने कहा, 'उन्होंने मुझे पीटा और बाहर निकाल दिया। किसी ने मेरी मदद नहीं की। स्टाफ और सुरक्षा गार्ड भी बस देखते रहे। मेरा सेलफोन छीन लिया गया क्योंकि उसमें उनके खिलाफ सभी सबूत हैं। वह डॉक्टर समेत किसी को मुझसे मिलने नहीं देती हैं।'
वहीं, एश्वर्या के पिता चंद्रिका राय ने बताया कि उन्हें अपनी बेटी से शाम 5 बजे के एक फोन आया जिसमें कहा गया कि उसकी सास ने मारपीट की है। चंद्रिका ने कहा, 'फोन बीच में ही कट गया और फिर मैं 10 सर्कुलर रोड भागा। वहां मैंने बाहर एश्वर्या को खड़ा देखा। उसके बाल बिखरे थे और उसने चप्पल भी नहीं पहनी थी और रो रही थी।'
चंद्रिका सारण जिले के परसा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। चंद्रिका ने बताया कि उनकी बेटी ने पटना यूनिवर्सिटी में रविवार को उनके खिलाफ चिपकाये गये अश्लील पोस्टर को लेकर आपत्ति जताई थी। चंद्रिका राय के अनुसार उनकी बेटी को ये मालूम हुआ कि पोस्टर तेज प्रताप यादव के निर्देश पर चिपकाये गये थे। इसके बाद उनकी बेटी ने इसका विरोध किया।
बता दें कि इसी साल 29 सितंबर को भी ऐसा ही एक पारिवारिक विवाद हुआ था। इस समय भी ऐश्वर्या घर से बाहर निकल गई थीं और कहा था कि राबड़ी देवी ने घर से बाहर निकाल दिया था। उस समय उन्होंने मीसा पर मारपीट का आरोप लगाया था।