बिहार: पटना पुलिस पर पेट्रोल-डीजल का 8 करोड़ बकाया, बढ़ते अपराध के बीच थाने में खड़ी हुई गाड़ियां

By एस पी सिन्हा | Updated: January 10, 2023 19:22 IST2023-01-10T19:17:14+5:302023-01-10T19:22:15+5:30

बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल पंप संचालकों ने पुलिस की गाड़ियों में पेट्रोल-डीजल देना बंद कर दिया है। पेट्रोल पंप मालिकों का कहना है कि पुलिस पर 8 करोड़ की देनदारी है और जब तक बकाये का भुगतान नहीं होता है। पुलिस की गाड़ियों को डीजल-पेट्रोल की आपूर्ति नहीं की जाएगी।

Bihar: 8 crore dues of petrol and diesel on Patna police, vehicles parked in the police station amid increasing crime | बिहार: पटना पुलिस पर पेट्रोल-डीजल का 8 करोड़ बकाया, बढ़ते अपराध के बीच थाने में खड़ी हुई गाड़ियां

बिहार: पटना पुलिस पर पेट्रोल-डीजल का 8 करोड़ बकाया, बढ़ते अपराध के बीच थाने में खड़ी हुई गाड़ियां

Highlightsपटना पुलिस की गाड़ियां हुई थाने में खड़ी, नहीं मिल रहा है गश्त के लिए डीजल और पेट्रोल पेट्रोल पंप मालिकों का कहना है कि पुलिस विभाग पर 8 करोड़ रुपये का बिल बकाया हैपुलिस विभाग जब तक 8 करोड़ रुपये का बिल नहीं चुकाता है, उन्हें पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा

पटनाबिहार में अपराध नियंत्रण के लिए नीतीश सरकार द्वारा किये जा रहे तमाम दावे की पोल उस वक्त खुल गई, जब राजधानी पटना में पेट्रोल पंप संचालकों ने पुलिस की गाड़ियों को पेट्रोल देने से मना कर दिया। जानकारी के मुताबिक पेट्रोल पंप संचालकों ने पुलिस द्वारा गाड़ियों के लिए दिये गये पुराने पेट्रोल-डीजल के बकाये की भुगतान की मांग कर रहे हैं।

उनका कहना है कि जब पर पटना पुलिस पुराने भुगतान को क्लीयर नहीं करती है, उसकी गाड़ियों में पेट्रोल और डीजल नहीं भरा जाएगा। बताया जा रहा है कि भीषण ठंड में डीजल-पेट्रोल न पाने के कारण पटना पुलिस को पेट्रोलिंग में काफी समस्या आ रही है। जबकि पुलिस मुख्यालय की ओर से बार-बार कहा जा रहा है कि गश्त में कोई हीला-हवाली नहीं की जाएगी और अगर किसी थाने की ओर से गश्ती में ढिलाई बरती गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस बीच तेल कूपन न मिलने से पेट्रोलिंग की डायल 112 वाली कई गाड़ियां खड़ी हो गई हैं। साथ ही गांधी मैदान, बुद्धा कालोनी, शास्त्रीनगर, पाटलिपुत्र, दीघा और अगमकुआं सहित कई थाने की भी गाड़ियां थाने परिसर में खड़ी दिखाई दे रही हैं। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार नये साल के पहले दिन यानी एक जनवरी से ही पुलिस गाड़ियों को डीजल-पेट्रोल नहीं मिल पा रहा है। पेट्रोल पंप ने साफ कह दिया है कि पटना पुलिस पहले पुराने बिल का भुगतान करे, उसके बाद ही पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति की जाएगी।

Web Title: Bihar: 8 crore dues of petrol and diesel on Patna police, vehicles parked in the police station amid increasing crime

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे