बिहार : पटना के होटल में लगी आग में जिंदा जल गए 6 लोग, एक दर्जन से अधिक की स्थिति गंभीर

By एस पी सिन्हा | Published: April 25, 2024 04:32 PM2024-04-25T16:32:55+5:302024-04-25T16:33:02+5:30

घटना स्थल पर मौजूद एक चश्मदीद ने बताया कि आग ने मिनटों में विकराल रूप ले लिया। घटना के वक्त कई लोग होटल के ऊपर से कूदकर खुद को बचा रहे थे।

Bihar: 6 people burnt alive in fire in Patna hotel, condition of more than a dozen critical | बिहार : पटना के होटल में लगी आग में जिंदा जल गए 6 लोग, एक दर्जन से अधिक की स्थिति गंभीर

बिहार : पटना के होटल में लगी आग में जिंदा जल गए 6 लोग, एक दर्जन से अधिक की स्थिति गंभीर

पटना: बिहार की राजधानी पटना में जंक्शन के पास स्थित पाल होटल में गुरुवार को भीषण आग लग जाने झुलसकर 6 लोगों की मौत हो गई। इसमें दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि 4 लोगों ने इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया। वहीं, 12 जख्मी को पीएमसीएच के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। सेंट्रल एसपी चंद्र प्रकाश ने इसकी पुष्टि की है। मृतकों में एक की पहचान कैमूर जिले के रहने वाले दिनेश सिंह के रूप में हुई है जो होटल पाल के ही कर्मचारी थे। जख्मी में एक महिला कोलकाता की है।

घटना स्थल पर मौजूद एक चश्मदीद ने बताया कि आग ने मिनटों में विकराल रूप ले लिया। घटना के वक्त कई लोग होटल के ऊपर से कूदकर खुद को बचा रहे थे। आग की लपटें जिस तरह आसमान में उठी, आसपास के भी बिल्डिंग इसकी जद में आ गए। वहीं घंटों मशक्कत के बाद होटल में लगी आग पर दमकल की टीम ने काबू पाया। पुलिस के अनुसार, सभी छह मृतकों के शव को पीएमसीएच भेज दिया गया है। सिटी एसपी सेंट्रल ने बताया कि घायलों में 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। 

करीब 20 लोगों को अभी तक इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। फायर ब्रिगेड की 51 गाड़ियों का पानी आग बुझाने में लगी थीं। 45 लोगों को रेस्क्यू किया गया। एक डॉक्टर ने बताया कि आईसीयू में जिन्हें भर्ती किया गया है, उनमें से कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि मृतकों का आंकड़ा अभी और भी बढ़ सकता है। घायलों के पूरे इलाज की व्यवस्था की गई है। 

बताया जाता है कि पाल होटल में लगी आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को खासी मशक्कत करनी पड़ी। डीजी अग्निशमन शोभा अहोतकर भी घटना के बाद मौके पर पहुंची थी। उन्होंने बताया कि आग काफी भयावह इसलिए भी थी क्योंकि तेज हवा चल रही थी। आसपास के इलाके में आग न फैले इसके लिए एहतियात के तौर पर बिजली काट दी गई थी। वहीं, इस हादसे में जख्मी कोलकाता की एक महिला ने बताया कि उन्हें आग लगने की वजह नहीं मालूम। अचानक कमरे में धुआं भर गया और थोड़ी देर में वह बेहोश हो गई।

Web Title: Bihar: 6 people burnt alive in fire in Patna hotel, condition of more than a dozen critical

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे