बिहार की पहली महिला डीजीपी हो सकती हैं शोभा आहोतकर!, एसके सिंघल का कार्यकाल 19 दिसंबर को हो रहा खत्म, जानें कौन हैं

By एस पी सिन्हा | Published: December 9, 2022 08:31 PM2022-12-09T20:31:38+5:302022-12-09T20:32:26+5:30

बिहारः मौजूदा डीजीपी एसके सिंघल का कार्यकाल इसी वर्ष 19 दिसंबर को समाप्त हो रहा है। शोभा आहोतकर एक ऐसी अधिकारी हैं, जिनका नाम सुनकर ही अपराधी थर-थर कांपने लगते हैं।

bihar 1990 batch ips officer shobha ahotkar can be first woman DGP SK Singhal term ends December 19 know who  | बिहार की पहली महिला डीजीपी हो सकती हैं शोभा आहोतकर!, एसके सिंघल का कार्यकाल 19 दिसंबर को हो रहा खत्म, जानें कौन हैं

गृह विभाग ने केंद्रीय कार्मिक महकमा और यूपीएससी को सूबे में मौजूद डीजी रैंक के 11 अधिकारियों की सूची भेज दी है।

Highlightsपिता बलराम आहोतकर हैदराबाद में एक्साइज कमिश्नर थे। सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद से साल 1989 में पॉलिटिकल साइंस से एमए किया।गृह विभाग ने केंद्रीय कार्मिक महकमा और यूपीएससी को सूबे में मौजूद डीजी रैंक के 11 अधिकारियों की सूची भेज दी है।

पटनाः महाराष्ट्र की रहने वाली व बिहार कैडर की आईपीएस अधिकारी शोभा आहोतकर बिहार में अगला डीजीपी का कमान संभाल सकती हैं। अगर ऐसा हुआ तो राज्य में पहली बार कोई महिला आईपीएस अधिकारी डीजीपी पद पर तैनात होंगी। दरअसल, राज्य में नए डीजीपी के तैनाती की कवायद अब तेज हो गई है।

मौजूदा डीजीपी एसके सिंघल का कार्यकाल इसी वर्ष 19 दिसंबर को समाप्त हो रहा है। शोभा आहोतकर एक ऐसी अधिकारी हैं, जिनका नाम सुनकर ही अपराधी थर-थर कांपने लगते हैं। भारतीय पुलिस सेवा की 1990 बैच की सीनियर अधिकारी अहोतकर जन्म से मराठी, शिक्षा से हैदराबादी और मन से बिहारी हैं।

पिता बलराम आहोतकर हैदराबाद में एक्साइज कमिश्नर थे। इस कारण प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक की इनकी पूरी पढ़ाई वहीं हुई। सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद से साल 1989 में पॉलिटिकल साइंस से एमए किया। फिर पहले ही झटके यूपीएससी की परीक्षा पास की। इनके पिता का भी सपना था कि उनकी बेटी हर हाल में पुलिस सर्विस को ज्वाइन करे, चाहे कैडर कोई भी मिले।

शोभा ने भी अपने पिता से किए वादे को पूरा किया भारतीय पुलिस सेवा में आने के बाद इन्हें बिहार कैडर मिला। इधर, राज्य के गृह विभाग ने केंद्रीय कार्मिक महकमा और यूपीएससी को सूबे में मौजूद डीजी रैंक के 11 अधिकारियों की सूची भेज दी है। जहां विचार-विमर्श करने के बाद सबसे उपर्युक्त कोई 3 अधिकारियों के नाम राज्य सरकार को भेज दिये जाएंगे।

जिसके बाद राज्य सरकार इनमे से किसी एक पर मुहर लगाने के बाद डीजीपी पद पर उनका चयन करेगी। ऐसा माना जा रह है कि इस लिस्ट में बिहार की पहली महिला डीजी शोभा आहोतकर का नाम भी शामिल हो सकता है।

बता दें कि साल 2020 में विधानसभा चुनाव के ठीक पहले बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने वीआरएस ले लिया था जिसके बाद एसके सिंघल को डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। फिर दिसंबर 2020 में इन्हें पूर्णकालिक डीजीपी बनाया गया। वही अब नए डीजीपी की तलाश में सरकार जुटी हुई है।

 

Web Title: bihar 1990 batch ips officer shobha ahotkar can be first woman DGP SK Singhal term ends December 19 know who 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे