MP BJP: CM फेस के दावेदारों की सौजन्य मुलाकातों का बड़ा राज

By अनुराग.श्रीवास्तव@लोकमत.इन | Published: December 11, 2023 11:56 AM2023-12-11T11:56:22+5:302023-12-11T12:01:11+5:30

मध्य प्रदेश में नई सरकार की तस्वीर कुछ घंटे के बाद साफ हो जाएगी। अगले कुछ घंटे के बाद यह साफ होगा कि मध्य प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। 7 दिन से नेताओं की धड़कनें तेज है।

Big secret of courtesy meetings of CM face contenders | MP BJP: CM फेस के दावेदारों की सौजन्य मुलाकातों का बड़ा राज

MP BJP: CM फेस के दावेदारों की सौजन्य मुलाकातों का बड़ा राज

Highlightsएमपी में किसकी सरकार,थोड़ी देर तस्वीर होगी साफ सीएम फेस के दावेदारों ने कैसे खुद को किया प्रोजेक्टसौजन्य मुलाकातों के बहाने सीएम पद की दावेंदारी

BJP विधायक दल की बैठक आज

आज शाम को 4 बजे भाजपा विधायक दल की बैठक होनी है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अगुवाई में तीन पर्यवेक्षक भाजपा विधायकों से रायशुमारी कर सीएम के चेहरे के नाम का ऐलान करेंगे।

 लेकिन इस बैठक से पहले भोपाल से लेकर दिल्ली तक हुई मेल मुलाकातों का क्या राज है । यह हम आज आपको बताएंगे । मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान सत्ता पर रहेंगे या फिर कोई चौंकाने वाला नाम सामने आएगा। आज शाम को होने वाली विधायक दल की बैठक के बाद कयासों पर विराम लग जाएगा। लेकिन विधानसभा चुनाव और नतीजे के बाद से लग रही मुख्यमंत्री पद के दावेदारों की भोपाल से लेकर दिल्ली तक दौड़ और मेल मुलाकातों का राज क्या है। यह भी जान लीजिए, बीते दिनों मध्य प्रदेश से जुड़े सांसदों ने दिल्ली दरबार में अपनी हाजिरी लगाई। सिर्फ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को छोड़कर सीनियर विधायकों से लेकर चुनाव जीते सांसदों ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से लेकर प्रदेश में मुख्यमंत्री का चेहरा तय करने में भूमिका निभाने वाले नेताओं के दरबार में हाजिरी लगाई। हालांकि मुलाकातों के पीछे हिंदी राज्यों में मिली भाजपा की जीत की बधाई देना और सौजन्य मुलाकात बताया गया हो । लेकिन कहानी यह है की पार्टी के बड़े नेताओं से मुलाकात कर और मोदी शाह के सामने खुद के चेहरे को प्रोजेक्ट करने के लिए चुनाव जीते विधायकों ने खुद का चेहरा आगे करने की कोशिश की । 

किसने किससे कहां की मुलाकात

बीते दिनों में किसने कहा किससे की मुलाकात, जबलपुर से चुनाव जीते राकेश सिंह ने पीएम मोदी से की मुलाकात,पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की।
 सीधी से सांसद रही रीती पाठक ने भी पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अश्विनी अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की।
 केंद्रीय मंत्री रहे नरेंद्र सिंह तोमर ने विधानसभा का चुनाव जीतने के बाद पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा पीएम मोदी से मुलाकात की।
 केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने भी बीते दिनों दिल्ली में पीएम मोदी और जेपी नड्डा से मुलाकात की।
 बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पीएम मोदी बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से लेकर पार्टी के तमाम बड़े नेताओं से दिल्ली में मुलाकात की।
 वही भोपाल में डटे सीएम शिवराज से भी पार्टी के नेताओं की मुलाकात हुई। प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गी से लेकर विधानसभा के अध्यक्ष रहे गिरीश गौतम ने भी सीएम शिवराज से मुलाकात की।

 मुलाकात को भले ही पार्टी के नेताओं ने सौजन्य बताया हो। लेकिन इसके पीछे बड़ी वजह खुद को सीएम पद के लिए प्रोजेक्ट करना रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि अपने नाम पर आम सहमति बनाने के लिए भी पार्टी नेताओं ने इन मुलाकातों को जरिया बनाया है।

किस वर्ग से किस चेहरे की खुलेगी लाटरी

 प्रदेश में छत्तीसगढ़ के बाद मध्य प्रदेश में किस वर्ग का होगा चेहरा। अटकलें तेज है, वही छत्तीसगढ़ में आदिवासी चेहरे विष्णु देव को मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद मध्य प्रदेश में किस वर्ग का चेहरा कम होगा इसको लेकर भी अटकले तेज है।

 मध्य प्रदेश में ओबीसी वर्ग की आबादी 52 फ़ीसदी है और 72 विधानसभा सीटों में से 55 सीटों पर भाजपा को जीत मिली है। ओबीसी चेहरे की बात करें तो शिवराज सिंह चौहान, प्रहलाद पटेल का नाम सबसे ऊपर है।

 एससी सीटों की बात करें तो 16 फीसदी आबादी वाले मध्य प्रदेश में एससी की 35 सीट हैं जिनमें से 26 पर भाजपा ने जीत हासिल की है। ऐसे में वीरेंद्र खटीक का नाम भी शामिल हो सकता है।

 एसटी सीटों की बात करें तो प्रदेश में आदिवासी वर्ग की 20% आबादी है। 47 सीटों में से 24 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली है। ऐसे में सुमेर सिंह सोलंकी का नाम शामिल हो सकता है।

 सामान्य वर्ग की मध्य प्रदेश में 12 फीसदीक आबादी है 76 सीटों में से 58 सीटों पर भाजपा का कब्जा है। ऐसे में नरेंद्र सिंह तोमर, वीडी शर्मा, राकेश सिंह कैलाश विजयवर्गीय, रीति पाठक और गोपाल भार्गव जैसे नाम चर्चा में है।

 हालांकि यह तय जो चेहरा मोदी शाह की फिट लिस्ट का होगा,उसके नाम की लॉटरी खुलेगी।
 

Web Title: Big secret of courtesy meetings of CM face contenders

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :IndiaBJPभारत