बिहार समेत समूचे पूर्वी, पूर्वोत्तर भारत के लिए प्रधानमंत्री के मन में बड़ा स्थान : केंद्रीय मंत्री

By भाषा | Published: October 1, 2021 01:46 PM2021-10-01T13:46:49+5:302021-10-01T13:46:49+5:30

Big place in Prime Minister's mind for entire East, Northeast India including Bihar: Union Minister | बिहार समेत समूचे पूर्वी, पूर्वोत्तर भारत के लिए प्रधानमंत्री के मन में बड़ा स्थान : केंद्रीय मंत्री

बिहार समेत समूचे पूर्वी, पूर्वोत्तर भारत के लिए प्रधानमंत्री के मन में बड़ा स्थान : केंद्रीय मंत्री

इंदौर (मध्य प्रदेश), एक अक्टूबर बिहार को विशेष दर्जा दिए जाने की मांग पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार इस राज्य को शुरुआत से ही खास तवज्जो देती रही है और समूचे पूर्वी व पूर्वोत्तर भारत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन में बहुत बड़ा स्थान है।

बिहार को विशेष दर्जा दिए जाने की मांग के बारे में पूछे जाने पर चौबे ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘(केंद्र सरकार द्वारा) बिहार को शुरुआत से ही खास तवज्जो दी जाती रही है। प्रधानमंत्री ने बिहार को वर्ष 2015 में 1.25 लाख करोड़ रुपये का विशेष पैकेज दिया था जो राज्य के विकास में जमीनी स्तर पर काम आया।’’

बिहार से ही ताल्लुक रखने वाले केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री के मन में बिहार समेत समूचे पूर्वी भारत और पूर्वोत्तर के राज्यों के लिए बहुत बड़ा स्थान है। जब तक इन इलाकों का विकास नहीं होगा, तब तक भारत का विकास अधूरा रहेगा।’’ गौरतलब है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग राजनीतिक हलकों में समय-समय पर उठती रही है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा था कि उनकी सरकार ने यह मांग अब तक छोड़ी नहीं है।

इस बीच, चौबे ने निजी उपक्रम बर्नेट होम्योपैथी की इकाई का इंदौर में उद्घाटन किया। वह केंद्र सरकार में पर्यावरण, वन तथा जलवायु परिवर्तन और उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभागों के राज्य मंत्री हैं।

चौबे ने इंदौर में खाद्य विभाग की समीक्षा बैठक लेने के बाद कहा कि किसानों से खाद्यान्न की खरीद को लेकर केंद्र और राज्य सरकार में बढ़िया तालमेल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Big place in Prime Minister's mind for entire East, Northeast India including Bihar: Union Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे