भूपेंद्र यादव ने युवाओं से ‘सिंगल यूज’ प्लास्टिक को खत्म करने में मदद करने का आह्वान किया

By भाषा | Updated: October 5, 2021 00:38 IST2021-10-05T00:38:43+5:302021-10-05T00:38:43+5:30

Bhupendra Yadav urges youth to help eliminate 'single use' plastic | भूपेंद्र यादव ने युवाओं से ‘सिंगल यूज’ प्लास्टिक को खत्म करने में मदद करने का आह्वान किया

भूपेंद्र यादव ने युवाओं से ‘सिंगल यूज’ प्लास्टिक को खत्म करने में मदद करने का आह्वान किया

नयी दिल्ली, चार अक्टूबर केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने युवाओं से देश से ‘सिंगल यूज’(एक बार इस्तेमाल में लाए जाने वाले) प्लास्टिक को खत्म करने में सक्रिय रूप से भाग लेने का आह्वान करते हुए सोमवार को कहा कि व्यवहार परिवर्तन इस लक्ष्य को प्राप्त करने का सबसे प्रभावी माध्यम है।

आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत प्रथम ऑनलाइन कार्यक्रम में यादव ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के मद्देनजर की जाने वाली सबसे महत्वपूर्ण कार्रवाई में से एक, जिसे हम व्यक्तिगत रूप से कर सकते हैं, वह जीवनशैली में विवेकपूर्ण बदलाव लाना है।

यादव ने कहा, "हमारे पास कोई दूसरा ग्रह नहीं है, आज हमारे पास जो कुछ भी है वह विरासत में मिली संपत्ति नहीं है, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों का हम पर ऋण है।"

केंद्रीय मंत्री ने कहा, "व्यवहार परिवर्तन सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग से बचने की दिशा में आगे बढ़ने के लिए सबसे महत्वपूर्ण और प्रभावी माध्यम है। सिंगल यूज प्लास्टिक से ज्यादा कचरा पैदा होता है। छात्र और युवा समाज में व्यवहार परिवर्तन लाने की दिशा में महत्वपूर्ण परिवर्तन के वाहक हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bhupendra Yadav urges youth to help eliminate 'single use' plastic

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे