बीएचयू के छात्रों ने नीता अंबानी को विजिटिंग प्रोफेसर बनाने के प्रस्ताव का विरोध किया

By भाषा | Updated: March 16, 2021 20:21 IST2021-03-16T20:21:55+5:302021-03-16T20:21:55+5:30

BHU students protest against proposal to make Nita Ambani a visiting professor | बीएचयू के छात्रों ने नीता अंबानी को विजिटिंग प्रोफेसर बनाने के प्रस्ताव का विरोध किया

बीएचयू के छात्रों ने नीता अंबानी को विजिटिंग प्रोफेसर बनाने के प्रस्ताव का विरोध किया

वाराणसी, 16 मार्च काशी हिन्दू विश्विद्यालय (बीएचयू) में रिलायन्स इंडस्ट्रीज की कार्यकारी निदेशक नीता अंबानी को विजिटिंग प्रोफेसर बनाये जाने के प्रस्ताव का विरोध करते हुए छात्रों ने धरना एवं प्रदर्शन किया।

धरना दे रहे छात्रों में से एक शुभम तिवारी ने कहा, ‘‘सिर्फ पूंजीपति की पत्नी होने के नाते नीता अंबानी को बुलाने का क्या मतलब है। जिन्होंने महिला सशक्तिकरण का उदारहण दिया हो उन्हें बुलाया जाए।’’

महिला अध्ययन एवं विकास केंद्र की समन्वयक प्रोफेसर निधि शर्मा ने बताया कि नीता अंबानी को विजिटिंग प्रोफेसर बनाये जाने का प्रस्ताव भेजा जा चुका है। उन्होंने कहा, ‘‘अंबानी एक सशक्त महिला उद्यमी हैं। वह हमारे केंद्र से जुड़ती हैं तो पूर्वांचल की महिलाओं को उनके अनुभव का लाभ मिलेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BHU students protest against proposal to make Nita Ambani a visiting professor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे