भीमा-कोरेगांव हिंसाः मोदी के करीबी नेता संभाजी भ‌िडे के भाषण पर रोक

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: January 6, 2018 08:33 IST2018-01-06T08:32:37+5:302018-01-06T08:33:52+5:30

पीएम मोदी ने कहा था, "मैं भिडे गुरु जी का बहुत आभारी हूं क्योंकि उन्होंने मुझे निमंत्रण नहीं दिया बल्कि उन्होंने मुझे हुक्म दिया था।"

Bhima-Koregaon violence: Modi's closest leader Sambhaji Bhide's ban | भीमा-कोरेगांव हिंसाः मोदी के करीबी नेता संभाजी भ‌िडे के भाषण पर रोक

भीमा-कोरेगांव हिंसाः मोदी के करीबी नेता संभाजी भ‌िडे के भाषण पर रोक

मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को हिंदुत्ववादी नेता एवं श्री शिव प्रतिष्ठान के प्रमुख संभाजी वी. भिडे को व्याख्यान की अनुमति देने से मना कर दिया। दो दिन पहले पुलिस ने गुजरात के दलित विधायक जिग्नेश मेवानी और जेएनयू के छात्र नेता उमर खालिद के कार्यक्रम को अनुमति नहीं दी थी। भिडे का कार्यक्रम पहली जनवरी को कोरेगांव-भीमा दंगा और तीन जनवरी के महाराष्ट्र बंद के मद्देनदर रविवार को लालबाग में व्याख्यान देने का था।

प्रतिष्ठान के प्रवक्ता बलवंत दल्वी ने यहां कहा, "हाल के दिनों के घटनाक्रम और इनमें जिस तरह भिडे गुरुजी का नाम जोड़ा गया, उसके संदर्भ में हमने किसी और अशांति से बचने के लिए व्याख्यान को स्थगित करने का फैसला किया है।" इससे पहले शुक्रवार को भिडे ने हिंसा में उनका हाथ होने के आरोपों को खारिज करते हुए इन्हें आधारहीन बताया। उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से मामले की विस्तृत जांत कराने की मांग की।

उन्होंने अपनी खामोशी भारिपा बहुजन महासंघ के नेता प्रकाश अंबेडकर द्वारा उन पर लगाए इस आरोप के बाद तोड़ी जिसमें कहा गया था कि कोरेगांव-भीमा की हिंसा को उन्होंने (भिडे ने) भड़काया था। भिडे ने कहा, "मेरे खिलाफ प्रकाश अंबेडकर के आरोप पूरी तरह से निराधार हैं। मेरा सरकार से अनुरोध है कि वह मामले की गहन जांच कराए और दोषियों को सजा दे। अगर मैं दोषी पाया जाता हूं तो मैं नतीजा भुगतने के लिए तैयार हूं।"

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य रह चुके हैं भिडे

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व सदस्य व विवादास्पद दक्षिणपंथी नेता भिडे (87) ने अंबेडकर के उस आरोप को भी खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि भिडे कोरेगांव-भीमा के पास मौजूद थे। उन्होंने जातीय दंगों के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराए जाने को 'फर्जी' करार दिया और कहा कि उनका नाम मामले में जान बूझकर घसीटा जा रहा है।

1 जनवरी को कोरेगांव-भीमा की हिंसा में एक युवक की मौत हुई थी। 2 जनवरी को पुलिस ने भिडे और हिंदू एकता समिति के मिलिंद एकबोते के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट और भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया। इस पर भिडे ने कहा कि एससी-एसटी कानून का कई मामलों में दुरुपयोग हुआ है। प्रकाश अंबेडकर लगातार भिडे और मिलिंद की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने भ‌िडे के बारे में क्या कहा था

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2014 लोकसभा चुनाव प्रचार में रायगढ़ की एक रैली में कहा था, "मैं भिडे गुरु जी का बहुत आभारी हूं क्योंकि उन्होंने मुझे निमंत्रण नहीं दिया बल्कि उन्होंने मुझे हुक्म दिया था। मैं भिडे गुरु जी को बहुत सालों से जानता हूं और हम जब समाज जीवन के लिए कार्य करने के संस्कार प्राप्त करते थे तब हमारे सामने भिडे गुरु जी का उदाहरण प्रस्तुत किया जाता था। अगर कोई भिडे गुरु जी को बस पर या रेल के डिब्बे में मिल जाए तो कल्पना नहीं कर सकता कि ये कितने बड़े महापुरुष हैं, कितने बड़े तपस्वी हैं। अंदाजा नहीं कर सकता है।"

Web Title: Bhima-Koregaon violence: Modi's closest leader Sambhaji Bhide's ban

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे